लालू परिवार ने मेरे पति बृज बिहारी प्रसाद को किया था 'ठंडा', बीजेपी सांसद रमा देवी ने तेजस्वी पर किया हमला, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 29, 2022 11:15 AM2022-08-29T11:15:31+5:302022-08-29T11:16:59+5:30

शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी ने राजद नेता पर हमला किया है। रमा देवी ने लालू यादव और उनके परिवार पर अपने पति बृज बिहारी प्रसाद की हत्या का आरोप लगा दिया है। 

Bihar BJP MP Rama Devi attack Deputy CM Tejashwi Yadav thanda karna remark Yadav family's hand behind murder husband Brij Behari Prasad see video | लालू परिवार ने मेरे पति बृज बिहारी प्रसाद को किया था 'ठंडा', बीजेपी सांसद रमा देवी ने तेजस्वी पर किया हमला, देखें वीडियो

बिहार में महागठबंधन सरकार पर बीजेपी के नेता लगातार हमला कर रहे हैं। (photo-ani)

Highlightsहत्या करवाई उसके साथ नीतिश कुमार ने सहयोग लेकर सरकार बना ली। सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल में छापा मारा था वह बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का है।केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को “असली” गोपालक यादव बताने वाले बयान को लेकर भी राज्य में विपक्षी दल पर निशाना साधा।

पटनाःबिहार में महागठबंधन सरकार पर बीजेपी के नेता लगातार हमला कर रहे हैं। हाल में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर हमला किया था। तेजस्वी के ठंडा करने के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी ने राजद नेता पर हमला किया है।

रमा देवी ने लालू यादव और उनके परिवार पर अपने पति बृज बिहारी प्रसाद की हत्या का आरोप लगा दिया है। उस समय कितनों को ठंडा किया था। मेरे पति मुख्यमंत्री न बन जाए इसलिए इन्होंने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया। जिन्होंने हत्या करवाई उसके साथ नीतिश कुमार ने सहयोग लेकर सरकार बना ली।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उन मीडिया संस्थानों को मानहानि का नोटिस भेजने की चेतावनी दी जिन्होंने ऐसी खबरें चलाई थीं जिनमें दावा किया गया था कि दो दिन पहले सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल में छापा मारा था वह बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का है।

राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारी राजनीतिक प्रतिशोध के संबंध में निर्देश प्राप्त करने के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय का दौरा कर रहे थे।

झा ने कहा, “मैं इन एजेंसियों के अधिकारियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि निष्पक्ष होकर अपना काम करें लेकिन अपने राजनीतिक आकाओं के आदेशों के मुताबिक काम न करें जो प्रतिक्रिया पर आपको बचाने नहीं आएंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों के लोग, “दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा दफ्तर जाते हैं जहां उन्हें कागज का पर्चा थमाया जाता है जिस पर निर्देश होते हैं कि किस राजनीतिक विरोधी को ठिकाने लगाना है।”

झा ने भाजपा की तरफ से तेजस्वी यादव को “फर्जी”यादव तथा भेड़ चराने वालों के परिवार से आने जबकि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को “असली” गोपालक यादव बताने वाले बयान को लेकर भी राज्य में विपक्षी दल पर निशाना साधा। उन्होंने जवाब दिया, “राय गाय को दुहते नहीं हैं न ही वह मवेशियों को चराने ले जाते हैं। उन पर गुजराती ठप्पा है और वह लोगों को फर्जी वादे चराकर उन्हें दुहते हैं।”

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे के बारे में नई महागठबंधन सरकार पर बार-बार सवाल उठाने के बारे में पूछे जाने पर, राजद नेता ने कहा, “भाजपा नेता उस घोषणा के पहले लाभार्थी रहे हैं।” राजद नेता ने व्यंग्य भरे अंदाज में कहा, “सुशील मोदी राजनीतिक बेरोजगारी की स्थिति में थे। अब लगता है कि उन्होंने भाजपा की मुख्यधारा में वापसी कर ली है। वह इसके लिये हमारे ऋणी हैं।”

Web Title: Bihar BJP MP Rama Devi attack Deputy CM Tejashwi Yadav thanda karna remark Yadav family's hand behind murder husband Brij Behari Prasad see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे