बिहार: दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2023 03:17 PM2023-10-14T15:17:05+5:302023-10-14T15:19:20+5:30

राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा नेताओं ने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तुगलकी सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है। 

Bihar: BJP leaders expressed displeasure over the training of teachers in Durga Puja, submitted memorandum to the Governor | बिहार: दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिहार: दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Highlightsबिराह बीजेपी नेताओं ने दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर विरोध जतायाभाजपा नेताओं ने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगायाइस मामले को लेकर उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद रामकृपाल यादव के साथ-साथ भाजपा के कई नेता शनिवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर विरोध जताया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा नेताओं ने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तुगलकी सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में मंदिर तोड़ दिए जाते हैं, उदाहरण के रूप में बेगूसराय का मामले का हमने जिक्र किया। इस मामले में चार दर्जन हिंदुओं को सरकार ने केस में फंसा कर जेल भेज दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नवरात्रि में भी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जबकि शुक्रवार को जुम्मे के दिन छुट्टी दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का त्योहार होता है तो बिहार की सरकार छुट्टी दे देती। लेकिन हिंदुओं तो तबाह और बर्बाद किया जा रहा है। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में लव जिहाद के मामले जोरों पर हैं। पीएफआई पर भले ही बैन लग गया हो, लेकिन लालू और नीतीश कुमार के संरक्षण में पीएफआई हर जिले में अपनी ताकत बढ़ा रहा है। बिहार में कट्टरपंथी और तुगलकी सरकार चल रही है। सरकार का एक ही मकसद है, मुसलमानों को वोट लो और हिंदुओं को जाति में बांट दो। गिरिराज ने हिंदू समाज के लोगों से अपील की है कि वे एकजुट होकर अपनी रक्षा के लिए खुद आवाज उठाएं। 

वहीं किशनगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालने और इजरायल के झंडा को जलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां की महागठबंधन की सरकार आतंकवादियों के साथ खड़ी है तो अगर पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में अगर मुस्लिम समाज के लोग झंडा जला रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी नीतीश तेजस्वी की तुगलकी सरकार की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं अब एक होने का समय आ गया है और अपने रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा, इस सरकार के सामने। 

बता दें कि शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग करना होगा। यह आदेश तब जारी हो रहा है जब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है। 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। इस बीच 12 अक्टूबर को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

Web Title: Bihar: BJP leaders expressed displeasure over the training of teachers in Durga Puja, submitted memorandum to the Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे