बिहार: नववर्ष जुलूस के मौके पर दो पक्षों के बीच झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी, इंटरनेट सेवाएं बंद

By स्वाति सिंह | Updated: March 18, 2018 11:33 IST2018-03-18T09:57:08+5:302018-03-18T11:33:15+5:30

विक्रम संवत शुरू होने के बाद लोगों ने जुलूस निकला जिस दौरान मेदनीनगर चौक पर एक पक्ष के लोगों ने गाना बजाने और चौक पर जुलूस ठहरने से मना किया, जिसके बाद लोग आमने सामने होकर पथराव करने लगे।

Bihar-bhagalpur-medninagar-procession-vikram-samvat | बिहार: नववर्ष जुलूस के मौके पर दो पक्षों के बीच झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी, इंटरनेट सेवाएं बंद

बिहार: नववर्ष जुलूस के मौके पर दो पक्षों के बीच झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी, इंटरनेट सेवाएं बंद

पटना, 18 मार्च: बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर में शनिवार को दो गुटों में झड़प हो गई। इस घटना में लगभग छह पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम संवत शुरू होने के बाद लोगों ने जुलूस निकला जिस दौरान मेदनीनगर चौक पर एक पक्ष के लोगों ने गाना बजाने और चौक पर जुलूस ठहरने से मना किया, जिसके बाद लोग आमने सामने होकर पथराव करने लगे। लोगों ने बाइक में आग लगा दी इसके साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड भी की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वहां के हालात इतने खराब थे की पुलिस को ओपन फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल इलाका है, प्रशासन ने अफवाह ना फैलने  के डर से सभी इंटरनेट सेवाएं  बंद कर दी है। 

भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस (एसएसपी) मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम के दो पुलिसकर्मियों के हाथ पर गोली लगी।  इसके अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय निवासी को भी ईंट से चोट लगी है। अभी भी इलाके में पुलिस बल तैनात है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जाएंगी।


 

English summary :
Bihar: Six policemen injured in clash between two communities on the occasion of New Year, Vikram Samvat, procession.


Web Title: Bihar-bhagalpur-medninagar-procession-vikram-samvat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार