लाइव न्यूज़ :

बांकाः ताला लगे मदरसा में विस्फोट, गर्मायी सियासत, भाजपा-जदयू ने एक-दूसरे पर किए हमले, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2021 20:49 IST

बिहार में बांका जिले के नगर थाना अंतर्गत नवटोलिया मुहल्ला स्थित एक मदरसा भवन में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें इस्लामी शिक्षण संस्थान से सटी एक मस्जिद के इमाम की मौत हो गयी.

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान अब्दुल मोबीन (33) के तौर पर हुई है.झारखंड के देवघर में सोनरिथारी थाना अंतर्गत कालूजोत गांव के निवासी थे.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पटनाः बिहार के बांका जिले के जिला मुख्यालय बांका में मंगलवार को एक मदरसे में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है.

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बिहार में सभी मदरसों और मस्जिदों को बंद करने की मांग कर दी है. भाजपा विधायक की इस मांग के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है. जदयू ने भी भाजपा विधायक पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

सिर्फ आतंकवाद की शिक्षाः भाजपा

दरअसल, भाजपा विधायक के हरि भूषण ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिहार में मदरसे और मस्जिदों के अंदर आतंकवाद की शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने मदरसों और मस्जिदों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इन जगहों पर पढ़ाई करनेवाला कभी इंजिनियर या डॉक्टर नहीं बनता है, क्योंकि इन जगहों पर सिर्फ आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.

उन्होंने बांका के मदरसा विस्फोट को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी मदरसों की जांच हो और उन्हें बंद किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मदरसों में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने की शिक्षा दी जाती है.

बिहार की सियासत में हलचल

मदरसों में यह पाठ पढ़ाया जाता है कि कमजोर वर्ग को इतना परेशान करो कि वह इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर हो जाए. भाजपा विधायक ने कहा कि सूबे के कई जिलों से पिछडे़ वर्ग को प्रताड़ित करने के भी मामले सामने आ रहे हैं. यहां बता दें कि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी दलितों के खिलाफ अल्पसंख्यकों की तरफ से लगातार उत्पीड़न के मामले सामने आने की बात को कहा था. जिसके बाद बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. वहीं, इस मामले के बाद अब हम ने को-आर्डिनेशन कमिटी बनाने की बड़ी मांग कर दी है.

उल्लेखनीय है कि बांका में एक मदरसे में कल विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें एक मौलवी की मौत हो गई. साथ ही मदरसा की पूरी इमारत ध्वस्त हो गया. बताया गया कि विस्फोट मदरसे के एक बंद कमरे में हुआ था. विस्फोट की घटना सामने आने के बाद अब इसकी जांच की मांग तेज हो गई है. उधर, भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर के बयान के बाद अब जदयू पलटवार के मूड में आ गई है.

भाजपा के लोगों को चुनाव के समय मस्जिद और मदरसा नहीं दिखता

जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने हरि भूषण ठाकुर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिन्हें मदरसों का इतिहास नहीं पता वह अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को चुनाव के समय मस्जिद और मदरसा नहीं दिखता, लेकिन जब चुनाव जीत जाते हैं तो इसी तरह की बेतुका बयानबाजी करते हैं.

बलियावी ने कहा कि जो लोग आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए, वह भारत के इतिहास को क्या समझेंगे? ऐसे लोगों को कांके भेज दिया जाएगा. जदयू विधान पार्षद ने कहा कि प्रशासन मदरसा विस्फोट मामले की छानबीन कर रहा है. जिस तरह की मानसिकता भाजपा के विधायक दिखा रहे हैं, उसी तरह की मानसिकता वाले लोगों का हाथ सब विस्फोट में है.

बलियावी ने कहा कि हरि भूषण ठाकुर मीडिया के एक डार्लिंग हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि हरि भूषण ठाकुर को पहले अपनी पार्टी से फरिया लेना चाहिए. मंत्री पद नहीं मिलने के कारण वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. भाजपा के अंदर अंदरूनी खींचतान से पहले हरी भूषण ठाकुर निपट लें, उसके बाद इस तरह की बात करें.

टॅग्स :बिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की

भारतSanjay Saraogi: कौन हैं संजय सरावगी, जो बीजेपी की बिहार यूनिट के नए अध्यक्ष बने हैं?

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

भारतमुंबई नगर निगम चुनावः उद्धव ठाकरे को झटका, भाजपा में शामिल तेजस्वी घोसालकर, BMC चुनाव में हारेंगे पूर्व सीएम?, मंत्री संजय शिरसाट ने कहा

भारततमिलनाडु-असम विधानसभा चुनाव 2026ः पीयूष गोयल-बैजयंत पांडा प्रभारी और अर्जुन राम मेघवाल, मुरलीधर मोहोल, सुनील कुमार शर्मा और दर्शना बेन जरदोश सह-प्रभारी नियुक्त