बिहार विधानसभा अध्यक्षः कौन मारेगा बाजी, दौड़ में भाजपा विधायक प्रेम कुमार और जदयू एमएलए दामोदर रावत, 25 नवंबर को नाम की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2025 14:22 IST2025-11-22T14:21:03+5:302025-11-22T14:22:52+5:30

Bihar Assembly Speaker: जदयू प्रमुख नीतीश कुमार (74) ने बृहस्पतिवार को एक भव्य समारोह में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Bihar Assembly Speaker Who will win BJP MLA Prem Kumar and JDU MLA Damodar Rawat race name announced November 25 | बिहार विधानसभा अध्यक्षः कौन मारेगा बाजी, दौड़ में भाजपा विधायक प्रेम कुमार और जदयू एमएलए दामोदर रावत, 25 नवंबर को नाम की घोषणा

file photo

Highlightsनीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने पद की शपथ ली।राज्यपाल सबसे पहले ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त करेंगे।भाजपा के 14, जदयू के 8, लोजपा के 2, हम और आरएलएम के एक-एक मंत्री हैं।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किए जाने के एक दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि गया टाउन विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार चुने गए भाजपा विधायक प्रेम कुमार को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वहीं, झाझा से जद (यू) के विधायक दामोदर रावत का नाम भी चर्चा में है।

सूत्रों ने बताया कि जल्द ही विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा ताकि सभी 243 निर्वाचित सदस्य शपथ ले सकें और अध्यक्ष का चुनाव कर सकें। उन्होंने कहा कि विशेष विधानसभा सत्र शुरू करने की तारीख 25 नवंबर को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तय की जाएगी। राजग के एक घटक दल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘राज्यपाल सबसे पहले ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त करेंगे।

जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। सदस्यों के शपथ लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।’’ सूत्रों ने बताया कि राजग के दोनों मुख्य घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधानसभा अध्यक्ष पद पर नजर गड़ाए हुए हैं। जदयू के एक नेता ने कहा, ‘‘अब गठबंधन सहयोगियों के बीच विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज हो गई है।’’

उनकी बात का समर्थन करते हुए भाजपा के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘‘लामबंदी जारी है। हमारे सबसे वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार विधानसभा अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।’’ पिछली राजग सरकार में सहकारिता मंत्री रहे प्रेम कुमार ने इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को 26,423 मतों के अंतर से हराया।

वह 2015 से 2017 तक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। जदयू के सूत्रों ने बताया कि झाझा से विधायक दामोदर रावत का भी नाम इस पद को लेकर चर्चा में हैं। निवर्तमान विधानसभा में भाजपा नेता नंद किशोर यादव अध्यक्ष थे, जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष थे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘जदयू नेताओं का एक वर्ग मानता है कि चूंकि भाजपा के अवधेश नारायण सिंह राज्य विधान परिषद के सभापति हैं, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार की पार्टी को मिलना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा उपाध्यक्ष का पद ले सकती है।

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार (74) ने बृहस्पतिवार को एक भव्य समारोह में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने पद की शपथ ली जिनमें भारतीय जनता पार्टी के 14, जनता दल यूनाइटेड के आठ, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दो और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के एक-एक मंत्री हैं।

Web Title: Bihar Assembly Speaker Who will win BJP MLA Prem Kumar and JDU MLA Damodar Rawat race name announced November 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे