लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा का घेराव, राजद कार्यकर्ताओं का उत्पात, लाठीचार्ज, पुलिस पर पत्थरबाजी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने दी गिरफ्तारी

By एस पी सिन्हा | Updated: March 23, 2021 15:05 IST

राजद कार्यकर्ताओं की ओर से की गई पत्थरबाजी में कई पुलिस जवानों का सिर फट गया, वहीं लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए।

Open in App
ठळक मुद्देदुकानों में छिपे कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर पुलिस ने पीटा।राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क के किनारे खड़ी आम लोगों की गाड़ियों में तोड़-फोड़ किया। राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सियासी तापमान चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के ऐलान पर राजद की ओर से बिहार विधानसभा के घेराव को लेकर पटना की सड़कों पर स्‍थि‍ति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस द्वारा उनपर लाठीचार्ज किया गया।

इसके साथ ही उनपर वाटर कैनन भी छोड़ा गया। विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। जेपी गोलंबर के पास से पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया, लेकिन डाक बंगला चौराहे पर इस विधानसभा मार्च को पुलिस ने रोक लिया।

कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच डाकबंगला चौराहे पर जबर्दस्‍त झड़प

विधानसभा का घेराव करने जाने के लिए उग्र राजद कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच डाकबंगला चौराहे पर जबर्दस्‍त झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से कम से कम दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। राजद कार्यकर्ताओं की ओर से की गई पत्थरबाजी में कई पुलिस जवानों का सिर फट गया, वहीं लाठचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए।

कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया

दुकानों में छिपे कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर पुलिस ने पीटा। राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क के किनारे खड़ी आम लोगों की गाड़ियों में तोड़-फोड़ किया। इसके बाद तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस वैन में बैठाकर उन्हें श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल ले जाया गया। इससे पहले राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया।

राजधानी की सड़कों पर भारी उपद्रव पत्थराव और लाठीचार्ज के दौरान तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पिकअप वैन पर हेलमेट लगाकर चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि राजद को जिला प्रशासन के द्वारा प्रदर्शन करने की स्वीकृति नहीं मिली थी। इसके बावजूद तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव तथा राजद के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जबर्दस्त नारेबाजी की गई।

लालू यादव की तस्वीर राजद समर्थकों को दिखा रहे थे

विधानसभा मार्च में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप यादव अपने साथ लालू यादव की तस्वीर लेकर गए थे, जब डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने लालू यादव की तस्वीर लेकर हाथ में लहराना शुरू कर दिया।इस दौरान वो बेहद आक्रामक दिख रहे थे। वह नारेबाजी भी कर रहे थे और लालू यादव की तस्वीर राजद समर्थकों को दिखा रहे थे।

नीतीश सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी

इस दौरान हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा के लिए कूच किए, लेकिन उन्हें रोकने के लिए पटना पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था की थी और सभी को डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया गया. इस प्रदर्शन के दौरान बेरोजगारी, अपराध, विधि व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की गई।

वहीं, मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार 19 लाख रोजगार के वादे सहित जनहित के तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही, इसलिए हमने विधानसभा घेरने का फैसला किया था।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवआरजेडीबिहारनीतीश कुमारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारत अधिक खबरें

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन