बिहार विधानसभा चुनाव: तीन वामपंथी दलों ने जीतीं 13 सीट, तीन पर आगे

By भाषा | Updated: November 11, 2020 00:36 IST2020-11-11T00:36:03+5:302020-11-11T00:36:03+5:30

Bihar Assembly Elections: Three Left Parties Won 13 Seats, Leading Three | बिहार विधानसभा चुनाव: तीन वामपंथी दलों ने जीतीं 13 सीट, तीन पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव: तीन वामपंथी दलों ने जीतीं 13 सीट, तीन पर आगे

नयी दिल्ली, 10 नवंबर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर रात साढ़े नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में तीन वामपंथी दल 13 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं और तीन अन्य पर आगे चल रहे हैं।

राजद के साथ गठबंधन के तहत तेजस्वी यादव ने वाम दलों को 29 सीट दी थीं।

पार्टी के कुछ सदस्यों द्वारा विरोध जताए जाने के बावजूद माकपा को चार, भाकपा को छह भाकपा-माले (मुक्ति) को 19 सीट दी गई थीं।

इससे पहले भाकपा ने 2010 में केवल एक और भाकपा-माले (मुक्ति) ने 2015 में तीन सीट जीती थीं।

मंगलवार की रात 11 बजकर 50 मिनट पर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वाम दलों ने 13 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी और तीन अन्य सीटों पर आगे चल रहे थे।

भाकपा-माले (मुक्ति) ने नौ, माकपा ने दो और भाकपा ने दो सीटों पर विजय हासिल कर ली थी।

इन नतीजों से उत्साहित माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि वाम दलों को खारिज करना गलत साबित हुआ। अगर वामपंथी पार्टियों को बिहार में चुनाव लड़ने के लिए और सीटें मिलतीं तो वे इससे भी ज्यादा सीटें जीतते।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बिहार में हमारा स्ट्राइक रेट 80 फीसदी है। अगर हमें और सीटें मिलतीं तो हम इससे भी ज्यादा सीटें जीतते। राजद और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन सामाजिक और आर्थिक न्याय पर आधारित है। एक के बिना दूसरे की कल्पना नहीं की जा सकती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar Assembly Elections: Three Left Parties Won 13 Seats, Leading Three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे