लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनावः दलित और अति पिछड़ी वोट पर नजर?, शिक्षा न्याय संवाद यात्रा निकाल रही कांग्रेस, 15 मई को बिहार आ रहे राहुल गांधी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 14, 2025 15:56 IST

Bihar Assembly Elections: कांग्रेस के इस पहल को दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी गुरुवार से पूरे प्रदेश में नई यात्रा निकालने जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देइस यात्रा का नाम रखा गया है- शिक्षा न्याय संवाद।सांसद राहुल गांधी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वरिष्ठ नेता भी बिहार में 60 जगहों पर छात्रों से संवाद करेंगे।

पटनाः दलित और अति पिछड़ी जातियों के वोटों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा और पटना में छात्रों के साथ 'शिक्षा न्याय संवाद' में हिस्सा लेंगे। दरअसल, बिहार में इस बार कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है और राहुल गांधी का यह बिहार दौरा उसी रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। अपने दौरे के दौरान राजधानी पटना में राहुल गांधी दलित समाज के विचारक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ देखेंगे। कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी। कांग्रेस के इस पहल को दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी गुरुवार से पूरे प्रदेश में नई यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा का नाम रखा गया है- शिक्षा न्याय संवाद।

दरभंगा से इस यात्रा का शुभारंभ होगा और खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। कांग्रेस नेता एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के 'शिक्षा न्याय संवाद' के तहत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी बिहार में 60 जगहों पर छात्रों से संवाद करेंगे।

कांग्रेस के इस कार्यक्रम के तहत राहुल समेत कांग्रेस के 62 राष्ट्रीय नेता राज्य के विभिन्न स्थानों पर एससी, एसटी, ओबीसी छात्रावासों और सामुदायिक भवनों में छात्रों से उनकी समस्याओं पर सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था विफल हो गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और नरेंद्र मोदी 12 साल से पीएम हैं, लेकिन राज्य की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया है, जबकि स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है और तीन साल की डिग्री छह साल में पूरी हो रही है।

बिहार की एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के एससी-एसटी छात्रों के लिए आवंटित पैसों का इस्तेमाल पुल और सड़क बनाने के लिए कर रही है। कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार छात्रों को पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देकर लोन के मकड़जाल में फंसा कर नौकरी लगने से पहले ही लोन रिकवरी एजेंट भेजने लगती है। सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि एससी/एसटी छात्रवृत्ति का पैसा सड़कों और पुलों के निर्माण पर खर्च किया गया, यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भी बंद कर दी गई।

कन्हैया कुमार ने कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रावास या तो बंद हो गए हैं या बर्बाद होने के कगार पर हैं। बिहार में शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे में निवेश करने के बजाय मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार गुजरात की ओर धन भेज रही है।

टॅग्स :बिहारचुनाव आयोगविधानसभा चुनावराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट

भारत अधिक खबरें

भारतParliament winter session: शीतकालीन सत्र समाप्त?, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सभी विपक्षी दलों से मिले पीएम मोदी, चाय के साथ चर्चा

भारतअजित पवार के साथ नहीं करेंगे गठजोड़, सचिन अहीर ने कहा-हम गठबंधन तोड़ देंगे

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत