Bihar Assembly Elections 2025: लालू-राबड़ी, तेजस्वी यादव ने डाला वोट, देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: November 6, 2025 11:19 IST2025-11-06T09:56:40+5:302025-11-06T11:19:22+5:30

Bihar Assembly Elections 2025:उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश कुमार और जन सुराज के सूरज कुमार से है।

Bihar Assembly Elections 2025 live Phase 1 Voting Lalu Prasad Yadav Along With Rabri Devi and Tejashwi Yadav Cast Their Votes in First Phase of Polls | Bihar Assembly Elections 2025: लालू-राबड़ी, तेजस्वी यादव ने डाला वोट, देखें वीडियो

Bihar Assembly Elections 2025: लालू-राबड़ी, तेजस्वी यादव ने डाला वोट, देखें वीडियो

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव और उनकी बहन मीसा भारती भी परिवार के साथ वोट डालने के लिए मौजूद थीं क्योंकि चुनाव के पहले चरण में 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। राजद प्रमुख लालू यादव ने आश्वासन दिया कि चुनाव बिहार में बदलाव लाएगा, जबकि तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से बिहार में बदलाव लाने की अपील की।

​​तेजस्वी ने कहा, "14 नवंबर को बदलाव होगा, बदलाव लाएँ, नई सरकार बनाएँ।" राजद नेता मीसा भारती ने भी मतदाताओं से अपील की, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि सभी को अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए।" बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने महिलाओं और युवाओं से वोट डालने का आग्रह किया। राबड़ी यादव ने उन्हें उनके राजनीतिक जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं। मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएँ। तेजप्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी माँ हूँ। दोनों को शुभकामनाएँ।"

उन्होंने कहा, "मैं बिहार के लोगों से अपील करती हूँ कि वे घर से निकलकर वोट करें और अपने वोट के अधिकार को न भूलें..." वोट डालने के बाद मीसा भारती ने कहा कि युवाओं और जनता ने मन बना लिया है और गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा। एनडीए के एक कैबिनेट मंत्री कह रहे हैं कि गरीबों को जेल में बंद कर दो और उन्हें वोट न देने दो। यह जंगलराज है। मोकामा में जिस तरह से हत्याएँ हो रही हैं, यह जंगलराज है। युवाओं और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, "संख्या के बारे में मत सोचो, यह 150-160 या 200 को भी पार कर सकता है। मुझे संख्याओं की चिंता नहीं है, लेकिन हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि युवा यही चाहते हैं और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।"

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे राज्य की 243 सीटों में से 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुआ, जिसमें लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा और सुरक्षा कारणों से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय घटाकर शाम 5 बजे कर दिया गया है।

 

पहले चरण में राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव, भाजपा नेता सम्राट चौधरी और मंगल पांडे तथा जदयू के श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। बाहुबली नेता अनंत सिंह और तेज प्रताप यादव भी पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 10.72 लाख 'नए मतदाता' हैं और 7.78 लाख मतदाता 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इन निर्वाचन क्षेत्रों की कुल जनसंख्या 6.60 करोड़ है।

बता दें कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2015 से इस सीट पर काबिज हैं और उन्हें भाजपा के सतीश कुमार यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे। तेज प्रताप यादव महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मुंगेर जिले की तारापुर सीट पर उपमुख्यमंत्री और भाजपा के सम्राट चौधरी, राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह के बीच मुकाबला है। यह सीट 2010 और 2015 के चुनावों में जद (यू) उम्मीदवारों ने जीती थी।

Web Title: Bihar Assembly Elections 2025 live Phase 1 Voting Lalu Prasad Yadav Along With Rabri Devi and Tejashwi Yadav Cast Their Votes in First Phase of Polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे