लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनावः राहुल गांधी बोले-पहली बार देखने को मिला कि पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदी, अंबानी और अदानी जी के पुतले जलाए गए

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 28, 2020 15:03 IST

बिहार विधानसभा चुनावः पहली बार देखने को मिला कि पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी, अदानी जी के पुतले जलाए गए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे पर प्रधानमंत्री का पु​तला जलाया गया।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को दिशा दी। हमने मनरेगा दिया, किसानों का कर्ज माफ किया।हमारे पास एक चीज की कमी है - हम झूठ नहीं जानते। हम झूठ बोलने में उसका (पीएम) मुकाबला नहीं कर सकते।बाल्मीकि नगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।

पटनाः बिहार विधानसभा में मतदान के साथ जमकर शब्दवाण चल रहा है। आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर हमले किए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि  आमतौर पर दशहरे में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं। पहली बार देखने को मिला कि पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी, अदानी जी के पुतले जलाए गए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे पर प्रधानमंत्री का पु​तला जलाया गया।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को दिशा दी। हमने मनरेगा दिया, किसानों का कर्ज माफ किया। हम जानते हैं कि देश को कैसे चलाना है, किसानों के साथ खड़े रहना है और रोजगार पैदा करना है, लेकिन हां, हमारे पास एक चीज की कमी है - हम झूठ नहीं जानते। हम झूठ बोलने में उसका (पीएम) मुकाबला नहीं कर सकते।

बाल्मीकि नगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। वह झूठ बोल रहे थे और लोग भी इसे जानते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि अगर पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो भीड़ उनका पीछा करेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर कहा कि नीतीश कुमार ने 2006 में जो बिहार में किया, वहीं (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी पंजाब, हरियाणा और पूरे देश में कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी दूसरे देशों के बारे में बात करते हैं लेकिन अपने देश की बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करते। कांग्रेस को पता है, देश को कैसे चलाना है, किसानों के साथ कैसे खड़े होना है, रोजगार के अवसर कैसे पैदा करने हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि झूठ कैसे बोलना है।

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 71 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 37.00 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 31.65 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 29.03 प्रतिशत, धोरैया में 35.00 प्रतिशत, बांका में 31.07 प्रतिशत, कटोरिया में 35.38 प्रतिशत एवं बेलहर में 35.12 प्रतिशत, मुंगेर जिला के तारापुर में 33.20 प्रतिशत, मुंगेर में 32.25 प्रतिशत एवं जमालपुर में 30.08 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह ने लखीसराय जिला में तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिला के एक मतदान केंद्र पर अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। आज के मतदान के दौरान दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता जिनमें 78791 सर्विस मतदाता शामिल हैं, अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है। आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और जिनमें 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020राहुल गांधीनरेंद्र मोदीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नीतीश कुमारलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद