लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections 2020: मधुबनी में सीएम नीतीश पर फेंका प्याज, मुख्यमंत्री ने कहा- और फेंको कोई फर्क नहीं पड़ता, देखें वीडियो 

By एस पी सिन्हा | Updated: November 3, 2020 16:30 IST

मधुबनी के हरलाखी पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी रैली की भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर चला दिया, जिसे देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकते रहो, इसका कुछ असर नहीं पड़ता है.

Open in App
ठळक मुद्देतुरंत सुरक्षाकर्मी आए और मुख्यमंत्री को कवर किए लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़ दिजिए. मधुबनी में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश की जनसभा में पत्थरबाजी की गई.नीतीश कुमार ने कहा कि जितना फेंकना है फेंकते रहो, इससे कोई असर नही पड़ने वाला. इस दौरान वह बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर बोल रहे थे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के जारी मतदान के बीच तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार हेतु मधुबनी के हरलाखी पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी रैली की भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर चला दिया, जिसे देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकते रहो, इसका कुछ असर नहीं पड़ता है.

इस दौरान तुरंत सुरक्षाकर्मी आए और मुख्यमंत्री को कवर किए लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़ दिजिए. इनलोगों पर ध्यान मत दीजिए. फेंकने वाले से मुख्यमंत्री ने कहा कि और फेंको. प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश की जनसभा में पत्थरबाजी की गई.

उसी दौरान उनके ऊपर कुछ और चीजें फेंकी जाने लगी, जिसके बाद नीतीश कुमार को सुरक्षा कर्मियों ने आगे से घेर लिया. लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि जितना फेंकना है फेंकते रहो, इससे कोई असर नही पड़ने वाला. इस दौरान वह बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर बोल रहे थे.

बिहार में सरकार उनकी आएगी तो रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार उनकी आएगी तो रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इन तमाम चीजों के बीच में नीतीश कुमार का भाषण आगे बढ़ा ही रहे थे कि उसी बीच में उनके ऊपर में लगातार चीज फेंका जाने लगा. जिसके बा बाद नीतीश कुमार ने कहां की इससे कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

नीतीश कुमार ने कहा कि जान लोग कितना रोजगार का अवसर पैदा होगा. आज कह रहा है कि सरकारी नौकरी देंगे. जब 15 साल मौका मिला तो कितना नौकरी दिया. सिर्फ 95 हजार दिया. जो बोलता है उसको क-ख-ग के बारे में पता ही नहीं है. सिर्फ बडे-बडे दावे करने से काम नहीं चलता है.

कुछ लोग समाज को बांटना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटना चाहते हैं. कुछ लोग लड़ाई कराना चाहते हैं. अगर आपस में विवाद किजिएगा तो बिहार 2005 से पहले वाला बिहार बन जाएगा. शाम को बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. जंगलराज में बडी संख्या में डॉक्टर और कारोबारी को बिहार छोड़कर भागना पड़ा था. कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहिए. ये लोग बर्बाद कर देंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी वह सबको पता है. गांव की छोड़िए शहरों में बिजली नहीं रहती थी. लेकिन हमने कहा था कि हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे. उसको समय से पहले पहुंचा दिया. हर घर नल का जल पहुंचाया गया. कुछ जगहों पर बाकी रह गया वहां भी काम जारी है.

अगली बार मौका मिलेगा तो हर खेत तक वह पानी पहुंचाएंगे. जो भी काम होगा इसकी देखरेख होगी. यहां बता दें कि दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लडने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी. दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020नीतीश कुमारतेजस्वी यादवनौकरीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल