पटनाः बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन की लौ बुझ गई है फिर चिराग की क्या बिसात है?
अपने ट्वीट में उन्हें 'जंगलराज का युवराज' कहकर सम्बोधित किया. लिखा-'जंगलराज के युवराज तेजस्वी के सिपहसालारों का चरित्र देखिए. उन्होंने जेल में बंद राजवल्लभ यादव और शहाबुद्दीन के नाम का जिक्र करते हुए कहा कल्पना कीजिए कि ये कैसा बिहार चाहते हैं? नीरज कुमार ने ‘जंगलराज के युवराज’ के चरित्र की व्याख्या की है. साथ ही साथ ये भी कह दिया है कि जब एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई फिर चिराग की क्या बिसात इसे तो बुझना ही था.
उन्होंने कहा कि चिराग पासवानतेजस्वी यादव के पॉलिटिकल लालटेन हैं. इस बार के चुनाव में बिहार की जनता ने चिराग को कहीं नहीं छोडा है. अब तो है, इनके लालटेन का चिराग भी बुझ गया. ऐसे में अब चिराग पासवान को तेजस्वी जिंदाबाद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
नीरज कुमार ने कहा कि इस बार चिराग पासवान को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने भी हैसियत बता दी है. अगर थोड़ी भी लज्जा बची है तो सांसद से इस्तीफा कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने राघोपुर में उम्मीदवार उतार कर यह साबित कर दिया कि वे इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव ही कहीं के नहीं रहे. उनके भाई तेज प्रताप यादव को तो हसनपुर के जनता ने शंख बजा दिया. राघोपुर में भी तेजस्वी यादव को जनता ने कहीं का नहीं छोड़ा.
‘जंगलराज के युवराज’ के सिपाहसलारों का चरित्र देखा जा सकता
मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ के सिपाहसलारों का चरित्र देखा जा सकता है कि इर्द-गिर्द कौन-कौन से लोग हैं? उन्होंने कहा कि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का आरोपी (गांधी मैदान थाना कांड सं.-134/2011) मणि यादव पी.ए., बलात्कार में सजायाफ्ता राजवल्लभ यादव रॉल मॉडल, तिहाड़ जेल सेल में बंद शहाबुद्दीन नीति निर्देशक हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि कल्पना कीजिए ये कैसा बिहार चाहते हैं? नीरज कुमार ने कहा कि अनैतिक देह व्यपार अधिनियम आरोपी मणि यादव है, उसे निजी सहायक के रूप में 2020 तक पदस्थ किए हुए हैं. इतना ही नहीं उन्हें सरकारी खजाने से वेतन भी दिला रहे हैं.
मंत्री यहीं नहीं रुके और उनके रोजगार देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दस्तखत से वो दस लाख लोगों को रोजगार देना चाहते हैं क्या उनका दस्तखत निजी सहायक के लिए नहीं हुआ? वो नेता प्रतिपक्ष हैं और उनके दस्तखत से एक निजी सहायक रखने का प्रावधान था तो उन्होंने कैसा उदाहरण युवाओं को पेश किया है. उन्होंने कहा कि बिहारा की जनता तय करे कि महिला अपराध के लोगों को प्रतिष्ठित करना है या महिला सुरक्षा देने वाले को सत्ता सौंपनी है.
राजद की पूरी राजनीति गुंडों के हवाले हैं
नीरज कुमार ने कहा कि राजद की पूरी राजनीति गुंडों के हवाले हैं. इसका उदाहरण लोकसभा चुनाव में देखने को मिला, जब उन्होंने अपराधियों को टिकट देने से खुद को नहीं रोका. ये जनता तय करे कि बिहार के अंदर में किसका राज होगा? जेल में बैठे कैदी का या कानून राज चाहिए. प्रधानमंत्री के पैकेज पर पूछे गए सवाल पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पहले कांग्रेस के नेता बताएं जब 1989 में राजीव गांधी ने पैकेज का एनाउंस किया था तो वो पैसा कहां गया? हमने जो काम किया है, उसका एहसास बिहार की जनता को है.
वहीं महिलाओं के सवाल पर कहा कि दूसरे चरण के मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी. नीतीश कुमार ने पंचायती राज में आरक्षण दिया है, उसका लाभ महिलओं को मिला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की संगत में चिराग हैं. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पर कुछ भी बोलने का कोई हक नहीं है. 10 नवंबर को जनता जनादेश देगी, तब पता चलेगा कि 10 नंबर को अणे मार्ग में कौन रहेगा या नहीं?
नीरज कुमार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई फिर चिराग की क्या बिसातइसे तो बुझना ही था? उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के पास अब तेजस्वी यादव जिंदाबाद कहने के सिवा और कोई चारा बचा नहीं है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद ये देखना जरूर दिलचस्प होगा कि वे दिल्ली का रुख करते हैं या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया जहां से फेल होकर राजनीति में आए थे वहां वापसी करते हैं. चिराग के पास अब तेजस्वी जिंदाबाद करने के सिवा कोई चारा शेष नहीं फिलवक्त देखना लाजिमी है कि दिल्ली का रुख करते हैं या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया में जहां फेल हो राजनीति का रुख किए.