Bihar assembly elections 2020: जदयू और राजद में कई MLA बेटिकट, बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब लड़ेंगी चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2020 16:55 IST2020-10-10T16:55:18+5:302020-10-10T16:55:18+5:30

जदयू के बाद राजद में भी सीटिंग विधायकों का टिकट कट रहा है. कई सीटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया गया है. विधायकों का पत्ता साफ करने के मामले में तेजस्वी यादव भी जदयू के पदचिन्हों पर चलते दिखाई दे रहे हैं. राजद में जिन उम्मीदवारों को सिंबल जारी किया है, उसके आधार पर कई विधायकों को बेटिकट किया गया है.

Bihar assembly elections 2020 jdu rjd cm nitish kumar lalu yadav bjp ljp mla | Bihar assembly elections 2020: जदयू और राजद में कई MLA बेटिकट, बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब लड़ेंगी चुनाव

पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव में भी कई विधायकों को बेटिकट किया जा चुका था. (file photo)

Highlightsकेसरिया से डॉ. राजेश कुमार, बरौली से नेमतुल्लाह, तरैया से मुद्रिका प्रसाद राय को बेटिकट कर दिया गया है. साहेबपुर कमाल सीट से मौजूदा विधायक श्रीनारायण यादव को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. हालांकि उनके बेटे ललन कुमार को पार्टी ने टिकट दिया है.इस्लामपुर से राकेश रोशन, सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी, गायघाट से निरंजन राय, नरपतगंज से अनिल कुमार यादव को सिंबल दिया है.

पटनाः बिहार विधानसभा का चुनाव इसबार कई सीटिंग विधायकों के लिए दुखद साबित हो रहा है. इस चुनाव में सीटिंग विधायकों का पत्ता साफ होने का खेल जारी है.

जदयू के बाद राजद में भी सीटिंग विधायकों का टिकट कट रहा है. कई सीटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया गया है. विधायकों का पत्ता साफ करने के मामले में तेजस्वी यादव भी जदयू के पदचिन्हों पर चलते दिखाई दे रहे हैं. राजद में जिन उम्मीदवारों को सिंबल जारी किया है, उसके आधार पर कई विधायकों को बेटिकट किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसिद्धि से मौजूदा विधायक राजेंद्र कुमार, केसरिया से डॉ. राजेश कुमार, बरौली से नेमतुल्लाह, तरैया से मुद्रिका प्रसाद राय को बेटिकट कर दिया गया है. इसके अलावा साहेबपुर कमाल सीट से मौजूदा विधायक श्रीनारायण यादव को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. हालांकि उनके बेटे ललन कुमार को पार्टी ने टिकट दिया है.

राजद की तरफ से दूसरे चरण के लिए जिन विधायकों को सिंबल जारी किया गया है, उनमें अबू दोजाना, भाई वीरेंद्र, डॉ रामानंद यादव, मनोज यादव, समीर कुमार महासेठ, ललित कुमार यादव, केदारनाथ सिंह, जितेंद्र यादव, मुनेश्वर चौधरी का नाम शामिल हैं.

इसके अलावा पार्टी ने हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया, बिहपुर से वर्षा रानी, मधुबन से मदन शाह, रुन्नीसैदपुर से मंगीता देवी, मीनापुर से मुन्ना यादव, बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव, हथुआ से राजेश कुशवाहा, तरैया से सिपाही लाल महतो, छपरा से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल यादव, गोपालपुर से शैलेश कुमार, इस्लामपुर से राकेश रोशन, सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी, गायघाट से निरंजन राय, नरपतगंज से अनिल कुमार यादव को सिंबल दिया है.

चर्चा है कि रघुनाथपुर सीट से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब चुनाव लड़ सकती है, लेकिन पार्टी ने अब तक उनको सिंबल जारी नहीं किया है. इसके पूर्व पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव में भी कई विधायकों को बेटिकट किया जा चुका था. इसतरह से कहा जाये तो राजद में सीटिंग विधायकों पर कैंची चलाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जदयू द्वारा भी यह खेल किया जा चुका है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 jdu rjd cm nitish kumar lalu yadav bjp ljp mla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे