लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव 2020: अलका लांबा बोलीं-बलात्कारी को जिस पार्टी ने टिकट दिया उसे वोट मत दीजिये

By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2020 17:38 IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि बलात्कारी को जिस पार्टी ने टिकट दिया उसे वोट मत दीजिये. चाहे वो किसी भी दाल का हो. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को जनता वोट न दें.

Open in App
ठळक मुद्देजोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जाने वाला कल हैं. जबकि तेजस्वी आने वाला कल हैं. चाहे किसी भी दल के उम्मीदवार अगर दुष्कर्म के आरोपी है, कोर्ट में मामला चल रहा है तो उन्हें वोट न दें. महागठबंधन में शामिल सहयोगी दल राजद के द्वारा दुष्कर्म के आरोपितों की पत्नियों को उम्मीदवार बनाये जाने पर लांबा ने ये बातें कही.

पटनाः बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवाने और महागठबंधन की सरकार बनवाने की मुहिम को तेज करने आई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जाने वाला कल हैं. जबकि तेजस्वी आने वाला कल हैं.

बिहार की जनता को यकीन है. आधी आबादी से अपील करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि बलात्कारी को जिस पार्टी ने टिकट दिया उसे वोट मत दीजिये. चाहे वो किसी भी दाल का हो. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को जनता वोट न दें.

उन्होंने इसबात को बार-बार दुहराते हुए कहा कि चाहे किसी भी दल के उम्मीदवार अगर दुष्कर्म के आरोपी है, कोर्ट में मामला चल रहा है तो उन्हें वोट न दें. महागठबंधन में शामिल सहयोगी दल राजद के द्वारा दुष्कर्म के आरोपितों की पत्नियों को उम्मीदवार बनाये जाने पर लांबा ने ये बातें कही.

अलका लाम्बा ने कहा है कि यदि की भी राजनीतिक दल ने किसी दुष्कर्म के आरोपी या उनके रिश्तेदारों को टिकट देकर चुनाव मैदान में भेजा हो तो जनता को उसे वोट नहीं देना चाहिए. लाम्बा ने बिहार की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश मे बिहार ऐसा राज्य है जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाएं मतदान करती हैं. उन्होंने कहा कि जिसके साथ आधी आबादी, उसकी बनेगी सरकार. उन्होंने मुजफ्फरपुर कांड और हाथरस की घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि सत्ता के संरक्षण में इन घटनाओं के आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई.

छात्राओं के लिए केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा से बदलेगा बिहार

लांबा ने कहा कि छात्राओं के लिए केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा से बदलेगा बिहार. महिलाओं के अपराध में वृद्धि हुई है, लेकिन इस बार सरकार बदल कर आप लोगों महिलाओं के हक में वोट कीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गंभीर है. महिला कल्याण विकास की तरफ से कॉलेज में सेनेटरी पैड मुफ्त दिया जाएगा. इतना ही नहीं महिलओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई नई योजनाओं पर काम किया जाएगा.  

अल्का लांबा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा-जदयू बलात्कारियों की पार्टी है. जिसने मंजू वर्मा को टिकट दिया. बालिका गृहकांड जैसे गंभीर मुद्दों में शामिल मंजू वर्मा को टिकट देकर जदयू ने यह साबित भी कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मंजू वर्मा जो समाज कल्याण की मंत्री थी उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था, पर चुनाव आते ही उन्हें टिकट दिया जाता है. ऐसे उम्मीदवारों को जनता को वोट नहीं देना चाहिए. मंजू वर्मा के संदर्भ के बाद नवादा और आरा(संदेश) के महागठबंधन प्रत्याशी की पत्नी को टिकट दिए जाने पर वोट ना देने की जनता से अपील की.

लाम्बा ने कहा कि बिहार पुलिस ने अपने रिपोर्ट में माना है हर महीने 100 बेटियों के साथ दुष्कर्म होता है. उन्होंने भाजपा पर हमेशा दुष्कर्मियों का साथ देने का आरोप भी लगाया. देश की कई घटनाएं इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हालांकि यहां पर समस्या यह है कि बिहार की महिलाएं अपने 15 साल पहले पीछे मुड़ कर देखना नही चाहती हैं.

पर उम्मीद का जाती है कि इस बार महिलाएं शराब बंदी के छलावे में नहीं आएंगी. शराब की हकीकत यह है कि आगे से शराब बंद की गई, लेकिन पिछले दरवाजे से शराब घर घर पहुंचाई जा रही है. यहां बता दें कि बिहार में मौजूदा सरकार की शराबबंदी योजना पर लगभग हर विपक्ष हमलावर हो रहा है. राजद, कांग्रेस या फिर कोई अन्‍य पार्टी हो हर पार्टी इसके लिए नीतीश कुमार को कटघरे में खडा कर रही है. यहीं नहीं इस पर सख्‍ती से पालन की बात कही जा रही है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020कांग्रेसअलका लांबाआरजेडीनीतीश कुमारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला