लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: शराब की जब्ती में ढिलाई, आयोग सख्त, दो आबकारी अधिकारी निलंबित, चार अन्य का तबादला

By भाषा | Updated: October 24, 2020 14:28 IST

"आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार को दो जिला आबकारी अधीक्षकों के निलंबन और चार जिला आबकारी अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।"

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें अरवल और शेखपुरा जिले के आबकारी अधीक्षक नितिन कुमार और बिपिन कुमार शामिल हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जो अपने दो चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्र और राजीव कुमार के साथ समीक्षा बैठक में शामिल थे।चुनावी माहौल को सशक्त बनाने और इसमें सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों से तलाशी और जब्ती कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा।

पटनाः निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की जब्ती में ढिलाई बरतने पर मद्व निषेध एवं उत्पाद विभाग के दो अधीक्षकों को निलंबित कर दिया और चार अन्य का तबादला कर दिया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने आयोग को उद्धृत करते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को पहले चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान आयोग ने पाया कि कि व्यय निगरानी के संदर्भ में कुछ जिलों का प्रदर्शन जिसमें आबकारी गतिविधियों पर नियंत्रण शामिल है, निराशाजनक है। इन जिलों के आबकारी प्रभारी ने शराब की जब्ती में सतर्कता और प्रभावकारी प्रदर्शन नहीं किया है, जो चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने कहा, "आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार को दो जिला आबकारी अधीक्षकों के निलंबन और चार जिला आबकारी अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।" जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें अरवल और शेखपुरा जिले के आबकारी अधीक्षक नितिन कुमार और बिपिन कुमार शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कृष्णा मुरारी (जहानाबाद), देवेंद्र कुमार (बक्सर), शैलेंद्र चौधरी (लखीसराय) और संजीव ठाकुर (जमुई) को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जो अपने दो चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्र और राजीव कुमार के साथ समीक्षा बैठक में शामिल थे, ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनावी माहौल को सशक्त बनाने और इसमें सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों से तलाशी और जब्ती कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा।

लोकसभा चुनावों के दौरान 35.27 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त

उल्लेखनीय है कि विभिन्न एजेंसियों ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान 35.27 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त किया था। आधिकारिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव के पूरा होने तक यह राशि और बढ़ने की उम्मीद है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि संबंधित एजेंसियों ने 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान 23.81 करोड़ रुपये, 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान 16.68 करोड़ रुपये और 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान 8.71 करोड़ रुपये जब्त किए थे। पटना स्थित राज्य कांग्रेस मुख्यालय 'सदाकत आश्रम' से निकलने वाले वाहन से बृहस्पतिवार को 8.5 लाख रुपये की जब्ती के बारे में सिंह ने स्पष्ट किया कि यह "आयकर विभाग द्वारा छापा नहीं" था, बल्कि आयोग के पर्यवेक्षकों को सदाकत आश्रम के पास एक वाहन से नकदी लेकर जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी।

उन्होंने कहा कि उड़नदस्ते की टीम ने दबिश दी और सदाकत आश्रम से निकलने वाले एक वाहन की तलाशी ली गयी और 8.5 लाख रुपए जब्त किए गए । सिंह ने बताया कि वाहन में बैठे एक व्यक्ति के पास से दो लाख रूपये और 6.5 लाख रुपये वाहन में छिपाकर रखा हुआ पाया गया था।

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की जांच शाखा को इस जब्ती के बारे में सूचित किया गया है जो इस संबंध में आगे और आवश्यक कार्रवाई करेगी। कांग्रेस कार्यालय में आईटी छापे को लेकर मीडिया में आयी रिपोर्ट के बारे में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि “पटना में कांग्रेस मुख्यालय पर कोई छापा नहीं पड़ा था। दो लाख रुपये के साथ कांग्रेस कार्यालय जाने वाली सड़क पर किसी को पकड़ा गया था। वहां दो-दो लाख रुपये लेकर तीन अन्य व्यक्ति थे। कांग्रेस कार्यालय पर कोई छापा नहीं मारा गया।’’

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020चुनाव आयोगपटनादिल्लीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू