लाइव न्यूज़ :

चिराग पासवान बोले- अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन, सीएम नीतीश कुमार अभी से क्यों डर गए

By एस पी सिन्हा | Updated: October 27, 2020 14:35 IST

चिराग को जदयू द्वारा "जमूरा" कहे जाने के बाद चिराग पासवान सामने आए और नीतीश कुमार पर तीखे सवाल दागे. उन्होंने कहा कि मैने तो कभी भी प्रधानमंत्री मोदी का पोस्टर नहीं लगाया, लेकिन भाजपा ने प्रधानमंत्री के विज्ञापन पोस्टर से नीतीश कुमार को क्यों गायब कर दिया, पहले उसका जवाब दें. 

Open in App
ठळक मुद्देलोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.चिराग पासवान यहीं नहीं रुके और कहा कि नीतीश कुमार अभी से क्यों डर गए हैं, अभी तो सात निश्चय की जांच भी नहीं हुई है. जनता कभी नहीं बर्दाश्त नहीं करेगी. मैने देखा है लोगों को कुछ भी कह कर अपमान करने का मतलब क्या होता है.

पटनाः जदयू नेता संजय झा के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि जमूरा कहा गया है न मुझे, मुझे बता दीजिए कि अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है. निरंतर मुझे यही कहा जा रहा है कि मैं पीएम और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा हूं, एक व्यक्ति के विरोध में आप हमारे देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने लग जाते हैं.

पहले चरण का कल मतदान होना है. ऐसे में पहले चरण में होने वाले 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया है. मतदान से पूर्व सभी आला नेता लोगों को सोच समझकर वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इस बीच लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

अब चिराग को जदयू द्वारा "जमूरा" कहे जाने के बाद चिराग पासवान सामने आए और नीतीश कुमार पर तीखे सवाल दागे. उन्होंने कहा कि मैने तो कभी भी प्रधानमंत्री मोदी का पोस्टर नहीं लगाया, लेकिन भाजपा ने प्रधानमंत्री के विज्ञापन पोस्टर से नीतीश कुमार को क्यों गायब कर दिया, पहले उसका जवाब दें. 

चिराग पासवान यहीं नहीं रुके और कहा कि नीतीश कुमार अभी से क्यों डर गए हैं, अभी तो सात निश्चय की जांच भी नहीं हुई है. वैसे सात निश्यच में घोटाला हुआ है या नहीं ये बिहार की एक-एक जनता जानती है. उन्होंने कहा कि मुझे मदारी कहना प्रधानमंत्री मोदी का अपमान है. इसे जनता कभी नहीं बर्दाश्त नहीं करेगी. मैने देखा है लोगों को कुछ भी कह कर अपमान करने का मतलब क्या होता है.

मुंबई में जब मैं रहता था, तब बिहारी शब्द का मतलब गाली होता है. बिहारी को गाली होने से बचाने की जिम्मेदारी हम युवाओं पर ही अब है. चिराग ने कहा कि मैं तो सिर्फ इस योजना की जांच के बारे में बात कर रहा हूं. आखिर उनको किस बात की परेशानी है? आखिर क्यों डरे हुए हैं?

उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि 12 करोड़ में सिर्फ एक आदमी नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी नहीं है की उनके सात निश्च्य योजना में घोटाला हुआ है. वह सबकुछ जानते हुए भी भोलाभाला बन बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इससे घबराने की जरूरत क्या है? 

पासवान ने कहा कि ऐसा तो हैं नहीं कि दोषी अगर मुख्यमंत्री होंगे तो वह जेल नहीं जाएंगे

चिराग पासवान ने कहा कि ऐसा तो हैं नहीं कि दोषी अगर मुख्यमंत्री होंगे तो वह जेल नहीं जाएंगे. एक पहले के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव भी जेल में हैं. मैं घोटाले की बात कर रहा हूं तो मेरे उपर सवाल उठाया जा रहा है. मेरा जदयू के नेता अपमान कर रहे हैं. यहां तक की मुझे जमूरा बोल रहे हैं. अगर मैं जमूरा हूं तो मंदारी कौन है?

उन्होंने कहा कि मुझे बार-बार कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं तो क्या आप प्रधानमंत्री मोदी का अपमान कर रहे हैं. कभी उनको कालीदास कहा जाता है. बता दें कि शराबबंदी और ’7 निश्‍चय' योजना में भ्रष्‍टाचार को लेकर लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलों और जेल भेजने तक की धमकी दिए जाने पर कल जदयू ने उन्‍हें शालीनता की नसीहत दी थी. जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव संजय झा ने चिराग पर हमला करते हुए कहा था कि चिराग जमूरा हैं जो किसी और की धुन पर नाच रहे हैं. 

चिराग पासवान ने कहा कि दाल में कुछ काला है क्‍या?

पटना में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चिराग पासवान ने कहा कि दाल में कुछ काला है क्‍या? अभी तुरंत कोई जेल थोडे जा रहा है. बस जांच की बात पर इतनी बेचैनी है कि प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया आ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार का शायद ही कोई व्यक्ति हो जो ये न कहता हो कि 7 निश्चय में घोटाला न हुआ है. लोग कहते हैं कि ये योजना बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है.

लोग यहां तक बोल रहे हैं कि 40 प्रतिशत का कमीशन गया है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है तो फिर क्यों न शराबबंदी की समीक्षा की जाए. चिराग ने दावा किया कि नए तस्कर बन रहे हैं. पहले शराब बिक्री से राजस्व आता था, अब ब्लैक में बिक रही है तो ये पैसा किसके पास जा रहा है? चिराग ने कहा कि शराब बिक रही है, इसमें किसी बिहारी को शक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के समर्थन में हूं, लेकिन इसकी समीक्षा होनी चाहिए. 

चिराग पासवान ने पलायन के मुद्दे पर कहा कि अगर बिहार से पलायन नहीं रुका तो धीरे-धीरे पूरा बिहार का युवा बाहर चला जाएगा. पलायन और शराबबंदी की समीक्षा क्यों नहीं होनी चाहिए? हर बिहारी को पता है कि शराब खुलेआम बिक रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि जदयू के नेता कहते हैं कि उनकी फिल्म में लगे पैसे की जांच कराएंगे. जदयू नेता कराए जांच. मुझे भी पता चलेगा की किसका पैसा लगा था? फिल्म में मुझे अपने काम से मतलब था. बाकी किसका पैसा लगा यह मुझे पता नहीं है.

जदयू नेता कहते हैं कि वह फिल्म फ्लॉप रही है. चिराग ने कहा कि हां मैं उसको कबूल कर रहा हूं कि फिल्म फ्लॉप रही है. लेकिन दस साल इस इंडस्ट्री में रहता तो अपना एक मुकाम बना लेता. फिल्म इंडस्ट्री में लोग आज संघर्ष करके ही आगे बढे़ हैं. चिराग ने दोहराया कि लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी जांच का वादा किया है. सरकार बनी तो जांच कराई जाएगी. '7 निश्‍चय' में भ्रष्‍टाचार हुआ है इसका जिक्र बिहार का हर शख्‍स करता है. 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' यात्रा के दौरान मैं जहां कहीं गया लोगों ने यही बताया कि '7 निश्‍चय' योजना में सबसे अधिक भ्रष्‍टाचार हुआ है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020नरेंद्र मोदीचिराग पासवाननीतीश कुमारलोक जनशक्ति पार्टीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत