Bihar assembly elections 2020: पीएम मोदी के सहारे चिराग पासवान, पोस्टर ‘हम बिहार देखेंगे, मोदी जी हिन्दुस्तान देखेंगे’
By एस पी सिन्हा | Updated: October 8, 2020 22:22 IST2020-10-08T22:22:38+5:302020-10-08T22:22:38+5:30
लोजपा लगातार पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रही है. अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्टर ‘हम बिहार देखेंगे, मोदी जी हिन्दुस्तान देखेंगे’ वायरल हो रहा है. इसमें चिराग पासवान और रामविलास पासवान के साथ पीएम मोदी की तस्वीर है.

सबसे बडी बात तो यह है कि चिराग पासवान खुद को भाजपा का करीबी भी बता रहे हैं.
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिल रही है. राजग से अर्थात जदयू और भाजपा से अलग होकर लोजपा चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. लेकिन उसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रेम से मोह नहीं छूट रहा है.
लोजपा लगातार पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रही है. अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्टर ‘हम बिहार देखेंगे, मोदी जी हिन्दुस्तान देखेंगे’ वायरल हो रहा है. इसमें चिराग पासवान और रामविलास पासवान के साथ पीएम मोदी की तस्वीर है. हालांकि भाजपा के द्वारा यह सख्त हिदायत दी गई है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करे.
भाजपा की सख्त हिदायत के बावजूद लोजपा का ‘मोदी प्रेम’ बरकरार है. खास बात यह कि चिराग पासवान एनडीए से अलग हैं और भाजपा के साथ सरकार भी बनाना चाहते हैं. लोजपा एनडीए से बाहर जा चुकी है. सबसे बडी बात तो यह है कि चिराग पासवान खुद को भाजपा का करीबी भी बता रहे हैं. सरकार गठन की स्थिति में चिराग पासवान भाजपा को समर्थन देने के दावे कर रहे हैं. वहीं, भाजपा ने साफ कर दिया है कि एनडीए के अलावा कोई भी पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं करेगी.
भाजपा ने कहा है कि ‘एनडीए के अलावा कोई अन्य पीएम मोदी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करेगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.’ लेकिन लोजपा पर भाजपा की सख्ती का असर नहीं दिख रहा है. अब अगर लोजपा के चुनावी पैंतरे को देखें तो बुधवार को पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इसमें भाजपा के चार बडे़ नेता भी शामिल हैं.
लिस्ट में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज की पूर्व विधायक डॉ. ऊषा विद्यार्थी और झाझा से विधायक डॉ. रवींद्र यादव का नाम शामिल है. दूसरी तरफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री देश के हैं और वो हमारे भी नेता हैं.’ दूसरी तरफ भाजपा मुकदमा दर्ज कराने के मूड में है. हैरानी की बात है कि भाजपा की सख्ती के बावजूद चिराग पासवान और उनकी पार्टी लोजपा पीएम मोदी के गुणगान में जुटी है.