लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं,'जय-जय श्रीराम' का उद्घोष किया

By एस पी सिन्हा | Updated: October 20, 2020 20:47 IST

बिहार विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. सभा में उन्होंने लालू-परिवार और कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. राम मंदिर, कश्मीर, आतंकवाद, कोरोना संकट पर चर्चा की.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोडी को सोने पर सुहागा बताया. लोगों से बिहार के चुनाव में एनडीए उम्‍मीदवारों को जिताने की अपील की. भाषण को विराम देते हुए भी उन्‍होंने 'जय-जय श्रीराम' का उद्घोष किया.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए, महागठबंधन सहित सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के भी बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत कैमूर जिले के रामगढ़ से हुई.

चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. सभा में उन्होंने लालू-परिवार और कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. राम मंदिर, कश्मीर, आतंकवाद, कोरोना संकट पर चर्चा की. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोडी को सोने पर सुहागा बताया. 

उन्होंने अपने भाषण को विराम देते हुए भी उन्‍होंने 'जय-जय श्रीराम' का उद्घोष किया. उन्‍होंने लोगों से बिहार के चुनाव में एनडीए उम्‍मीदवारों को जिताने की अपील की. आज चुनावी मैदान में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. योगी आदित्यनाथ ने जहां सीएम नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की, वहीं उन्होनें जय श्रीराम के नारे भी लगवाये. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी ने गरीबों का खाता खुलवाया. हर घर को शौचालय उपलब्ध कराया.

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को एक-एक आवास उपलब्ध कराया. हर गरीब के घर में सिलेंडर दिया. हर गरीब के घर बिजली उपलब्ध कराया. हर गरीब को एक राशन कार्ड से देश भर में राशन की सुविधा दिया. हर गरीब को सालाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया. साथ ही हर किसान को छह हजार रुपये सालाना देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और भाकपा- माले के प्रत्याशियों से पूछिए कि उनके शासनकाल में गरीबों के लिए क्या हुआ? अगर यह सुविधा पहले दी गई होती तो मोदी जी को यह काम नहीं करना पड़ता.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर काम करने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वाली पार्टियां. हम लोग सबका साथ, सबके विकास की बात करते हैं, वो लोग देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष के अधिकार की बात करते हैं. ये मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाती है.

उन्‍होंने कहा कि बिहार और यूपी का चोली दामन का साथ है. पिछले सात महीने के कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन, गरीब कल्‍याण रोजगार सम्‍मान योजना सहित केंद्र सरकार की तमाम लोक कल्‍याणकारी योजनाओं का उल्‍लेख करते हुए योगी ने भीड़ से पूछा कि क्‍या विपक्षी दलों की सरकार होती तो यह होता?

योगी ने कहा कि बिहार ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में निरंतर तरक्‍की की है. सोने पर सुहागा ये है कि केंद्र में मोदी जी की सरकार है. सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पिछले छह साल से हर क्षेत्र में देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए दिन रात जुटे हैं.

उन्‍होंने कहा कि यूपी बिहार के इस अभिन्‍न सम्‍बन्‍ध के नाते ही वह चुनाव में एनडीए के उम्‍मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील करने आए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले लोग कहते कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. अब क्या हुआ? मोदी जी के नेतृत्व में किया हुआ वादा पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि भव्‍य श्रीराम मंदिर बनवाएंगे. पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराएंगे. 

उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बनी सरकार का लाभ बिहार को भी मिल रहा है. पिछले सात महीने से पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा है. इसका बखूबी सामना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया. बिहार के गरीबों को मुफ्त राशन व गैस मोदी व नीतीश सरकार द्वारा दिया गया. मुख्यमंत्री योगी ने रैली के दौरान कोरोना पर भी चर्चा की और कहा कि जब तक कोई दवा नहीं आ जाती तब तक सतर्कता ही एक उपाय है. उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन ने वाम दलों के प्रत्याशियों को इतनी सीटों पर उतारने का फैसला किया.

आखिर वो चाहते है क्या हैं? क्या फिर से नरसंहार की आग में लोगों को धकेलना चाहती है? उन्होंने कहा कि 15 साल पहले का बिहार कैसा था इस पर विशेष चर्चा की जरूरत नहीं है. योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि बुद्ध ने भले ही जन्‍म कपिलवस्‍तु में लिया हो, साधना के लिए इसी धरती को चुना था.

यहां से ज्ञान प्राप्‍त कर भगवान बुद्ध ने मानवता व शांति का संदेश दिया. बिहार की धरती वह पवित्र धरती है, जिसने हर कालखंड में नेतृत्‍व दिया है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भेदभाव किए बिना गरीबों को राशन व रसोई गैस देने का काम किया. केंद्र के कामों का जिक्र कर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि याद कीजिए, नीतीश के पहले बिहार कैसा था? उन्होंने कहा कि नक्‍सलवाद की समस्‍या कांग्रेस की देन है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले बिहार की ऐसी हालत कर दी गई थी कि यहां का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छुपाता था. उन्होंने कहा कि विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए. जनता के बीच मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ रहा है. इसलिए बिहार में एनडीए की सरकार बनवाइए. 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020योगी आदित्यनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राष्ट्रीय रक्षा अकादमीजेडीयूनरेंद्र मोदीनीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत