लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: फार्चुनर कार से 74 लाख बरामद, अबतक करीब डेढ़ करोड़ जब्त

By एस पी सिन्हा | Updated: October 1, 2020 14:30 IST

बिहार विधान चुनाव में रुपये-पैसों का खेल किये जाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपये बरामद हुये.

Open in App
ठळक मुद्देगाड़ी की डिक्की में ये रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है.सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि चुनावी गहमागहमी के बीच वाहनों की चेकिंग की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि यह गाड़ी सासाराम के किसी संजय सिंह की है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनावी की रणभेरी बजते ही रुपये-पैसों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही धड़ल्ले से रुपये पकडे़ जा रहे हैं.

ऐसे में यह स्पष्ट होने लगा है कि बिहार विधान चुनाव में रुपये-पैसों का खेल किये जाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपये बरामद हुये.

गाड़ी की डिक्की में ये रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि चुनावी गहमागहमी के बीच वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच एक फार्चुनर गाड़ी से रुपये बरामद हुए हैं.

उन्होंने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि यह गाड़ी सासाराम के किसी संजय सिंह की है. उसका नंबर यूपी का है. गाड़ी में राजद के झंडे-बैनर भी बरामद हुए हैं. यह पैसा किस तरह का है, कहां ले जाया जा रहा था? इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

गाड़ी में पैसा बरामद होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस के पदाधिकारियों और सदर एसडीओ को इसकी जानकारी दी गई. तत्काल पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की. ये रुपये कार की डिक्की में बैग के अंदर छिपाकर रखे गये थे. प्रारंभिक जांच में पकड़ी गई कार रोहतास के एक राजद नेता की पाई गई है. कार में नेता मौजूद नहीं थे.

उनका चालक सोनू ही रुपयों की खेप लेकर जा रहा था, लेकिन उसके पास रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित राजद नेता समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि लग्जरी कार से बरामद रुपयों के बारे में इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. डीडीसी की अध्यक्षता में इनकम टैक्स व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की जांच टीम गठित की जा रही है. जांच टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी.

उधर, लग्जरी कार से 74 लाख रुपयों की खेप पकडे़ जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. कहा जा रहा है कि बरामद रुपये को चुनावी लेनदेन के लिए ले जाया जा रहा था. संबंधित राजद नेता रोहतास के एक विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हाथपांव मार रहे हैं.  

इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी बिहार में चुनावी बिगूल बजते ही रूपये पकडाने शुरू हो गये थे. अबतक करीब डेढ़ करोड़ रुपये विभिन्न जगहों पर पकडे़ जा चुके हैं.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनाआरजेडीजेडीयूचुनाव आयोगतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें