Bihar Election: उपेन्द्र कुशवाहा का दावा- BJP और RJD के बीच है सांठगांठ, 10 नवंबर को दोनों मिलकर बना लेंगे सरकार

By एस पी सिन्हा | Updated: November 1, 2020 14:47 IST2020-11-01T14:47:31+5:302020-11-01T14:47:31+5:30

बिहार चुनाव: रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा का दावा है कि 10 नवंबर बिहार में बीजेपी और आरजेडी मिलकर सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच सांठगांठ हो चुकी है।

Bihar Assembly Election 2020: RLSP Upendra Kushwaha claims BJP and RJD will form govt together | Bihar Election: उपेन्द्र कुशवाहा का दावा- BJP और RJD के बीच है सांठगांठ, 10 नवंबर को दोनों मिलकर बना लेंगे सरकार

राजद और भाजपा के बीच डील हो चुकी है: उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव कैसे कह रहे हैं कि लालू यादव 9 नवंबर को जेल से बाहर हो जाएंगे: उपेंद्र कुशवाहा'राजद और भाजपा के बीच डील हो चुकी है, 10 नवंबर को राजद और भाजपा मिलकर सरकार बनाएंगे'

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए और महागठबंधन आमने सामने नजर आ रही है. वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में राजद और भाजपा मिलकर सरकार बनाएंगे. 

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि 10 नवंबर को राजद और भाजपा मिलकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच सांठगांठ हो चुकी है. सभी लोग इस बात को 10 नवंबर को देखेंगे कि क्या हो रहा है. 

आरजेडी और बीजेपी के बीच है डील

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के ऊपर भाजपा से मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद और भाजपा के बीच डील हो चुकी है. तेजस्वी यादव कैसे कह रहे हैं कि लालू यादव 9 नवंबर को जेल से बाहर हो जाएंगे और उन को बेल मिल जाएगी? 

उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव के दावों पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद क्यों चुप हैं? कुशवाहा ने यह भी कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को जेल जाने से डर लगता है, इसलिए वह भाजपा का विरोध नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव भाजपा के सामने सरेंडर कर चुके हैं. 

'नीतीश हार देखकर परेशान हैं'

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी हार देखकर परेशान हो गए हैं. वो सभाओं में अनाप शनाप बोल रहे हैं. जदयू मेरे कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसक हो गया है. पूर्णिया में हमारे कार्यकर्ता पर गोली चलाई गई है. सत्ताधारी दल के लोग धमकी दे रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से उम्मीदवार पर हुए हमले की जांच की मांग करता हूं. 

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाला उठाया और कहा कि चुनाव में मेरी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है. कई जगह लोग मुझे घेर ले रहे हैं. चुनाव आयोग को सुरक्षा को लेकर सोचना चाहिए.उपेन्द्र कुशवाहा ने चार उपमुख्यमंत्री बनाने की बात को दोहराते हुए कहा कि अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और महिला को हम उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. 

बता दें कि बिहार में इस बार उपेंद्र कुशवाहा असदुद्दीन औवैसी और मायावाती की पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में हैं. 

Web Title: Bihar Assembly Election 2020: RLSP Upendra Kushwaha claims BJP and RJD will form govt together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे