बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान में जदयू ने राजद को बड़े अंतर से हराया, तारापुर में राजद को बढ़त

By विशाल कुमार | Updated: November 2, 2021 15:00 IST2021-11-02T14:54:54+5:302021-11-02T15:00:26+5:30

तारापुर में 15वें दौर की मतगणना के बाद राजग 1271 वोटों से आगे चल रही है. यहां राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह को 41819 वोट जबकि जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को 40548 वोट मिले हैं.

bihar assembly byelection jdu rjd congress nitish kumar | बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान में जदयू ने राजद को बड़े अंतर से हराया, तारापुर में राजद को बढ़त

बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान में जदयू ने राजद को बड़े अंतर से हराया, तारापुर में राजद को बढ़त

Highlightsअमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हराया.तारापुर में 15वें दौर की मतगणना के बाद राजग 1271 वोटों से आगे चल रही है.

नई दिल्ली:बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर सत्ताधारी जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया है. कुशेश्वरस्थान सीट पर पूरे 23 राउंड का परिणाम सामने आ गया है.

वहीं, दूसरी सीट तारापुर में 15वें दौर की मतगणना के बाद राजग 1271 वोटों से आगे चल रही है. यहां राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह को 41819 वोट जबकि जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को 40548 वोट मिले हैं.

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग द्वारा जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव में 5,84,395 मतदाताओं में से 49.60 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

तारापुर में आठ और कुशेश्वरस्थान में नौ उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के दोनों मौजूदा विधायकों के निधन के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ा.

इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर विपक्षी महागठबंधन में दरार भी आ गई और राजद एवं कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे.

Web Title: bihar assembly byelection jdu rjd congress nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे