बिहार विधानसभा उपचुनावः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बिगड़े बोल, कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहा
By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2021 16:05 IST2021-10-24T16:04:50+5:302021-10-24T16:05:52+5:30
Bihar Assembly by-elections: प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लगातार राजद के नेताओं की तरफ से कांग्रेस के नेताओं के ऊपर आपत्तिजनक तरीके से टिप्पणी की जा रही है.

लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया.
पटनाः बिहार में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा ’भकचोन्हर दास’ कहे जाने पर कांग्रेस भड़क गई है. लालू की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण कांग्रेस और राजद के बीच तकरार और बढ़ गया है.
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने लालू यादव के बयान को अशोभनीय बताते हुए कहा है कि हमारे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के नाम को जिस तरह लालू यादव ने तोड़ मरोड़ कर अमर्यादित तरीके से पेश किया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लगातार राजद के नेताओं की तरफ से कांग्रेस के नेताओं के ऊपर आपत्तिजनक तरीके से टिप्पणी की जा रही है.
राजद को यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर कांग्रेस से अपनी मर्यादा तोड़ दे तो राजद के नेताओं को जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर राजद को अपनी हार दिखाई दे रही है और इस वजह से वह परेशान है तो कांग्रेस कुछ नहीं कर सकती. यहां बता दें कि दिल्ली से पटना आने के क्रम में लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया.
उन्होंने भक्त चरण दास के नाम को उल्टे तरीके से बोलते हुए उन्हें ’भकचोन्हर दास’ बता दिया. जिसकी काफी आलोचना की जा रही है. इसबीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने राजद और लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजद राजद लालू प्रसाद यादव सेक्यूलर होने का ढोंग रचते हैं.
उन्होंने कहा कि राजद हमेशा मुसलमानों की बात करती है, लेकिन सच तो यह है कि भागलपुर का दंगा लालू प्रसाद यादव के खास कामेश्वर यादव (भागलपुर दंगा के मुख्य आरोपी) ने करवाया था. इसके लिए कामेश्वर यादव को सद्भावना पुरस्कार दिया गया था. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जदयू की सरकार (2005) बनने के बाद भागलपुर के दंगाइयों को सजा मिली थी. उन्होंने आडवाणी की गिरफ्तारी को भी बहुत बड़ा षड्यंत्र बताया है.