लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा उपचुनावः तेजस्वी यादव को चुनौती देंगे कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी, कांग्रेस ने राजद पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 20, 2021 18:26 IST

Bihar Assembly by-elections: 23, 24 व 25 अक्टूबर को कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे.

Open in App
ठळक मुद्दे28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनावी ताकत दिखाएंगे.राजद पर भाजपा के साथ समझौता करने और साम्प्रदायिक पार्टी का आरोप लगाया.तेजस्वी यादव भाजपा और नीतीश सरकार को फायदा पहुंचा रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा, जदयू, कांग्रेस और राजद ने मुंगेर जिले के तारापुर और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहारकांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में प्रचार कर रहे है.

 

 

वहीं, अब 22 अक्टूबर को कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. तीनों नेताओं ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद कन्हैया व जिग्नेश के साथ हार्दिक पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसलिए कांग्रेस ने इन नेताओं के स्वागत की जोरदार तैयारी की है.

पटना आने के बाद प्रभारी के साथ तीनों नेता सदाकत आश्रम जाएंगे. इसके बाद सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं की बैठक होगी. इसी दिन पटना में रोड शो भी करेंगे. राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण नेता उस दिन कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते है. इसी दिन शाम में तीनों युवा नेता तारापुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

23, 24 व 25 अक्टूबर को कन्हैया, जिग्नेश व हार्दिक पटेल तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद 26, 27 और 28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में तीनों नेता चुनावी ताकत झोंकेंगे. चुनाव 30 अक्टूबर को होना है. इन तीनों के कंधे पर एनडीए के साथ-साथ तेजस्वी से टकराने की भी जिम्मेदारी है. माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार इस टीम को लीड करेंगे.

क्योंकि वो स्थानीय हैं. जिग्नेश और हार्दिक गुजराती नेता हैं. तीनों नेता तीन-तीन दिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. इन नेताओं का मुकाबला सीधे तौर पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ देखा जा रहा है. इन युवाओं के बीच चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने पहले ही तेजस्वी और राजद के खिलाफ जंग छेड दिया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक तिकड़ी राजद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगी.

दरअसल, जिन दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा है, उसमें से एक सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ी थी. इसबार भी कांग्रेस को उम्मीद थी कि महागठबंधन में होने के नाते तेजस्वी यादव उन्हें कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लडने देंगे.

लेकिन तेजस्वी ने नई तिकडम अपनाते हुए कांग्रेस को कुशेश्वरस्थान सीट से बेदखल करने का उपाय निकाला और इस सीट से भी राजद उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया. इस घात के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी के रडार पर आ गए. दोनों ओर से नेता एक दूसरे के ऊपर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

मंगलवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरणदास ने बिना नाम लिए राजद पर भाजपा के साथ समझौता करने और साम्प्रदायिक पार्टी का आरोप लगाया. कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने यहां तक खुलकर कह दिया कि तेजस्वी भाजपा और नीतीश सरकार को फायदा पहुंचा रहे हैं. तेजस्वी ने कांग्रेस को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस राजद को उपचुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी.

टॅग्स :उपचुनावबिहारपटनाकांग्रेसआरजेडीतेजस्वी यादवहार्दिक पटेलकन्हैया कुमारलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी