बिहार विधानसभा उपचुनावः पूर्व सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस ने दिया ऑफर, तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी, कन्हैया कुमार के बाद जाप अध्यक्ष पर नजर

By एस पी सिन्हा | Updated: October 5, 2021 17:41 IST2021-10-05T17:40:16+5:302021-10-05T17:41:48+5:30

Bihar assembly by-election: पांच माह बाद जेल से रिहा हुए जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव को अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है.

Bihar assembly by-election Congress offer former MP Pappu Yadav Tejashwi Yadav Kanhaiya Kumar patna rahul gandhi | बिहार विधानसभा उपचुनावः पूर्व सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस ने दिया ऑफर, तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी, कन्हैया कुमार के बाद जाप अध्यक्ष पर नजर

पिछले विधानसभा चुनाव से ही पप्पू यादव को कांग्रेस के साथ लाने का प्रयास कर रही हैं.

Highlightsपप्पू यादव की पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में हो गया है.पप्पू यादव अब कांग्रेस की टिकट से उपचुनाव में उतरेंगे.पप्पू यादव ने उपचुनाव को लेकर हुंकार भरा था.

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव को लेकर कांग्रेस तेजस्वी यादव की मनमानी से नाराज है. कांग्रेस पार्टी दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार देने की तैयारी में है.

 

कुशेश्वरस्थान के साथ तारापुर विधानसभा से अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है. इस बीच पांच माह बाद जेल से रिहा हुए जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव को अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव की पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में हो गया है. पप्पू यादव अब कांग्रेस की टिकट से उपचुनाव में उतरेंगे.

बिहार में लालू प्रसाद यादव के बाद वे यादवों के दूसरे सबसे बडे़ नेता है. कांग्रेस उनके संपर्क में है, लेकिन शर्त यही है कि पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर ही तारापुर से चुनाव लड़ें. अगर वे अपनी सहमति देते हैं तो पार्टी इस पर विचार करेगी. पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि सम्मान एकतरफा नहीं होता, दोनों ओर से होना चाहिए. गठबंधन के कारण हम लोग काफी पीछे हो जाते हैं.

इसलिए कांग्रेस से प्यार करने वाले लोग हमारे साथ आगे नहीं बढ़ पाते हैं. कांग्रेस विकास के रास्ते पर कैसे प्रदेश को आगे लेकर जा सकती है, उस पर विचार हो रहा है. इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने अधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमारे पार्टी में आ रहे हैं. पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खुश हैं कि कांग्रेस अब पूरे बिहार में अकेले चुनाव लडेगी. उन्होंने कहा कि राजद क्षेत्रीय पार्टी है और कांग्रेस पूरे देश में समाई हुई है. पप्पू यादव बडे नेता हैं और रंजीता रंजन पहले से ही कांग्रेस में है. यहां बता दें कि कल ही पप्पू यादव को अपहरण केस के मामले में जमानत मिली है और कल ही पप्पू यादव ने उपचुनाव को लेकर हुंकार भरा था.

ऐसे में कांग्रेस अब पप्पू यादव को अपने पार्टी से टिकट देकर राजद को करारा जवाब देगी. कांग्रेस ने पप्पू को यह ऑफर देकर राजद को जरूर घेरने की कोशिश की है. हाल के दिनों में पप्पू यादव की लोकप्रियता जिस प्रकार बढ़ी है, अगर वह चुनाव में उतरते हैं, तो न सिर्फ राजद, बल्कि जदयू के लिए भी परेशानी बन सकते हैं. उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस की नेता हैं. वह पिछले विधानसभा चुनाव से ही पप्पू यादव को कांग्रेस के साथ लाने का प्रयास कर रही हैं.

Web Title: Bihar assembly by-election Congress offer former MP Pappu Yadav Tejashwi Yadav Kanhaiya Kumar patna rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे