बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक करवाकर माफी मंगवाना जिला कृषि पदाधिकारी को पड़ा महंगा, FIR दर्ज, जाना पड़ेगा जेल

By एस पी सिन्हा | Published: April 23, 2020 04:24 PM2020-04-23T16:24:38+5:302020-04-23T16:24:38+5:30

अररिया में चौकीदार के अपमान पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. अररिया डीएम और एसपी से इस पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी हैं.

Bihar: Asking the watchman to get a meeting and apologize to the District Agriculture Officer cost dear, FIR lodged, will have to go to jail | बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक करवाकर माफी मंगवाना जिला कृषि पदाधिकारी को पड़ा महंगा, FIR दर्ज, जाना पड़ेगा जेल

बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक करवाकर माफी मंगवाना जिला कृषि पदाधिकारी को पड़ा महंगा, FIR दर्ज, जाना पड़ेगा जेल

Highlightsआयोग ने माना है कि यह मामला मानवाधिकार आयोग का बनता है. इसलिए जो भी दोषी है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए. अररिया जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार जायजा लेने निकले थे.

पटना:बिहार के अररिया जिले में चौकीदार के द्वारा लॉकडाउन का पास मांगे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा करवाई गई उठक-बैठक और पैर पकड़कर माफी मंगवाये जाने को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चौकीदार गणेश ततमा को ऑन ड्यूटी अपमानित करने के आरोप में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार और कृषि समन्वयक पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट सरकारी काम में बाधा सहित आईपीसी की धारा 353, 355, 500, 506 के तहत अररिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

इससे पहले बैरगाछी ओपी के एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित कर दिया गया था. वहीं, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जमादार गोविंद सिंह को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि अररिया का ये मामला सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ था जिसके बाद सरकार ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

यहां बता दें कि अररिया में चौकीदार के अपमान पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. अररिया डीएम और एसपी से इस पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी हैं. मानवाधिकार आयोग ने अररिया के डीएम और एसपी से अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है. दोनों को रिपोर्ट 6 मई तक देने को कहा गया है. आयोग ने माना है कि यह मामला मानवाधिकार आयोग का बनता है. इसलिए जो भी दोषी है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए. 

उल्लेखनीय है कि जिस चौकीदार को अपमानित अररिया जिला कृषि पदाधिकारी ने मनोज कुमार ने किया था. उस चौकीदार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कॉल किया और घटना की जानकारी ली थी. यही नहीं डीजीपी ने जो हुआ उसको लेकर चौकीदार से माफी मांगी भी मांगी थी. 

डीजीपी ने कहा कि आपके साथ जो हुआ उसका मुझे बहुत दुख है. आप चिंता मत किजिए आप सभी चौकीदार सिपाही हमारा हमारे अंग है. मनोबल को नहीं गिराना है. दोषी पर सरकार कार्रवाई करेगी. आप चिंता मत किजिए. मुझे बहुत अफसोस है. मुझे दुख है हम आपसे माफी मांगते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.

बता दें कि अररिया जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार जायजा लेने निकले थे. उसी दौरान चौकीदार गणेश लाल ततवां ने उनकी गाडी को रोककर पास मांग लिया. इससे जिला कृषि पदाधिकारी नाराज हो गए और गाड़ी से उतर कर एएसआइ की मौजूदगी में चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराया. यही नही अपना पैर पकडवाकर माफी भी मंगवाया था. उनका साथ एएसआइ गोविंद सिंह ने भी दिया और चौकीदार को मजबूर किया. इस मामले को पुलिस मुख्याल यने काफी गंभीरता से लिया था. तत्काल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर एएसआइ को निलंबित किया गया. वहीं, कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ कृषि विभाग जांच करा रहा है. जांच का जिम्मा पूर्णिया के संयुक्त कृषि निदेशक को दिया गया है.
 

Web Title: Bihar: Asking the watchman to get a meeting and apologize to the District Agriculture Officer cost dear, FIR lodged, will have to go to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे