बिहारः डायन बिसाही मामले में एक और व्यक्ति की हत्या, दो अन्य गंभीर घायल

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2018 05:05 PM2018-07-09T17:05:33+5:302018-07-09T17:05:33+5:30

झारखंड में डायन बिसाही (तंत्र-मंत्र) के मामले हत्याओं का दौर थमने का नाम हीं नही ले रहा है।

Bihar: Another person killed, two more seriously injured in Dain Bisaahi matter | बिहारः डायन बिसाही मामले में एक और व्यक्ति की हत्या, दो अन्य गंभीर घायल

बिहारः डायन बिसाही मामले में एक और व्यक्ति की हत्या, दो अन्य गंभीर घायल

पटना, 9 जुलाईः झारखंड में डायन बिसाही (तंत्र-मंत्र) के मामले हत्याओं का दौर थमने का नाम हीं नही ले रहा है। पलामू में घटित घटना अभी पुराना भी नही पड़ा था कि अब गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के विवाद में एक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायन बिसाही (तंत्र-मंत्र) के मामले में रिश्तेदारों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला कर दिया। इसमें एक बेटे की मौत हो गई जबकि पिता और दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आज मृतक के भांजे शिवकुमार भुइयां ने दहदुल भुइयां, विनय, नरेश, सुरेश, विशाल भुइयां के खिलाफ थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी पंचायत के सिकियालेवा टोला का है। रविवार की रात यहां दो रिशतेदारों में डायन बिसाही के मामले में सुलहनामे की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने टांगी से मारकर सुर्यलाल भुइयां की हत्या कर दी। सहमले में र्वेस भुइयां और जंगाली भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गढ़वा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि सिकिआलेवा टोला के सुरेश भुइयां ने अपने रिशतेदार जंगाली भुइयां और उसके पुत्र सूर्यलाल एवं सर्वेश को रविवार की रात मांस खाने और दारू पीने के लिए निमंत्रण दिया। दोनों पक्षों में सोमवार को गढ़वा कोर्ट में पहले से चल रहे डायन बिसाही के मामले में सुलह समझौता करना था। इसी बात पर चर्चा चल ही रही थी कि सुरेश भुइयां एवं उनके पुत्र दहदुल भुइयां, विनय भुइयां व अन्य जंगाली भुइयां, उसके पुत्र सूर्यलाल भुइयां, सर्वेश भुइयां से एक लाख रुपये लेकर समझौता करने पर अड़ गया। जंगाली ने मांगी गई रकम देने मे असर्मथता जताई। बात-बात में बात बढ़ गई। सुरेश, दहदुल व अन्य ने टांगी निकाल ली। जब तक जंगाली और उसके बेटे कुछ समझ पाते, सुरेश के पक्ष की ओर से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया गया।

सूर्यलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सिकियालेवा निवासी सुरेश भुइयां ने ओझा-गुणी का आरोप लगाकर पांच वर्ष पूर्व भवनाथपुर थाना में अपने रिशतेदार जंगाली व उसके बेटों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वर्ष 2015 में केस शुरू हुआ तो जंगाली और उसके बेटों समेत पांच लोगों को जेल जाना पड़ा। दोनों पक्षों ने रिश्ते का हवाला देकर कानूनी लडाई के बदले सुलह करने का मन बनाया। रविवार देर शाम सुलह की बात चल ही रही थी कि विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि निमंत्रण देने वाले ने रिश्तेदार के एक बेटे के मौत के घाट उतार दिया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Bihar: Another person killed, two more seriously injured in Dain Bisaahi matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे