कन्हैया कुमार पर फिर हुआ हमला, फेंका गया चप्पल, आरोपी ने कहा- देश का गद्दार है, भड़काना चाहता दंगा, उसको छोड़ेंगे नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2020 16:45 IST2020-02-17T16:45:05+5:302020-02-17T16:45:05+5:30

बिहारः लखीसराय के गांधी मैदान में 'जन-गण-मन यात्रा' पर निकले कन्हैया कुमार सोमवार (17 फरवरी) जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान कन्हैया की सभा का में भारी हंगामा हुआ. हंगामे और विरोध के बीच एक युवक ने कन्हैया के मंच की ओर चप्पल उछाल दिया. 

Bihar: another attack on Kanhaiya Kumar in lakhisarai gandhi maidan | कन्हैया कुमार पर फिर हुआ हमला, फेंका गया चप्पल, आरोपी ने कहा- देश का गद्दार है, भड़काना चाहता दंगा, उसको छोड़ेंगे नहीं

कन्हैया कुमार (फायल फोटो)

Highlightsबिहार में एक बार फिर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार पर हमला हुआ है. इस बार लखीसराय के गांधी मैदान में सीएए के खिलाफ मंच पर भाषण दे रहे कन्हैया पर चप्पल फेंका गया.

बिहार में एक बार फिर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार पर हमला हुआ है. इस बार लखीसराय के गांधी मैदान में सीएए के खिलाफ मंच पर भाषण दे रहे कन्हैया पर चप्पल फेंका गया. हालांकि, चप्पल मंच से टकराकर नीचे गिर गया. इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखीसराय के गांधी मैदान में 'जन-गण-मन यात्रा' पर निकले कन्हैया कुमार सोमवार (17 फरवरी) जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान कन्हैया की सभा का में भारी हंगामा हुआ. हंगामे और विरोध के बीच एक युवक ने कन्हैया के मंच की ओर चप्पल उछाल दिया. 

कन्हैया की ओर चप्पल उछाले जाने से नाराज उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई कर दी. मौके पर उपस्थित पुलिस ने आरोपित युवक को भीड़ के चंगुल से युवक को बचाते हुए हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. लोगों की पिटाई से घायल आरोपित युवक को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई है. 

वहीं, कन्हैया कुमार की ओर चप्पल उछालने वाले आरोपित युवक का कहना है कि कन्हैया देश का गद्दार है. वह देश में दंगा भड़काना चाहता है. साथ ही उसने कहा कि वामपंथ की विचारधारा कभी काम नहीं आयेगी. हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. 

इस बीच, भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हो रहे हमलों की निन्दा की है. उन्होंने सरकार से कन्हैया कुमार की सभाओं में कड़ी सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार एनआरसी/सीएए/एनपीआर के खिलाफ पटना में आयोजित 29 फरवरी की राज्य स्तरीय रैली की तैयारी के लिए बिहार दौरे पर हैं. उनकी सभाओं से सत्तापक्ष बौखलाया हुआ है. इसलिए कन्हैया पर हमला तेज हो गया है. 

Web Title: Bihar: another attack on Kanhaiya Kumar in lakhisarai gandhi maidan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे