बिहार: राजद में शामिल हुए एआईएमआईएम विधायकों को सता रहा है जान का खतरा, विधायक ने किया खुलासा

By एस पी सिन्हा | Published: July 6, 2022 04:39 PM2022-07-06T16:39:04+5:302022-07-06T16:43:34+5:30

बिहार में कल तक एआईएमआईएम रहे विधायकों को पार्टी छोड़ते ही परिणाम भुगतने का संदेश आने लगा है अर्थात जब तक ओवैसी के साथ थे, तो ठीक था, लेकिन अब राजद में जाने के बाद उनके जान पर बन आई है।

Bihar: AIMIM MLAs who went to RJD are in danger of life, the MLA disclosed | बिहार: राजद में शामिल हुए एआईएमआईएम विधायकों को सता रहा है जान का खतरा, विधायक ने किया खुलासा

बिहार: राजद में शामिल हुए एआईएमआईएम विधायकों को सता रहा है जान का खतरा, विधायक ने किया खुलासा

Highlightsएआईएमआईएम को छोड़कर राजद में शामिल होने वाले विधायकों को मिल रही है धमकी एआईएमआईएम रहे विधायकों को पार्टी छोड़ते ही परिणाम भुगतने का संदेश आने लगा है 

पटना: असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम को छोड़कर राजद में शामिल होने वाले विधायकों को अब अपनी पुरानी पार्टी से ही जान पर खतरा महसूस होने लगा है।

कल तक एआईएमआईएम रहे विधायकों को पार्टी छोड़ते ही परिणाम भुगतने का संदेश आने लगा है अर्थात जब तक ओवैसी के साथ थे, तो ठीक था, लेकिन अब जान पर बन आई है।

बिहार में राजद में शामिल हुए विधायक रुकुनुद्दीन ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भी दोष लगाया है।

सैयद रुकनुद्दीन ने कहा है कि अख्तरुल इमान लगातार अराजकता की बात कर रहे हैं, जिससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने पार्टी को छोड़ा है, ऐसे में वह अपने कार्यकर्ताओं द्वारा फोन पर धमकी दिलवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह हमारी लोकेशन को भी खोजवा रहे हैं। राजनीति में नीति की लड़ाई होनी चाहिए। विधायक ने कहा हमने स्वेच्छा से अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से पूछकर सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने वाली महागठबंधन की सबसे बड़ी ताकत राजद की सदस्यता को ग्रहण किया है।

ऐसे में अगर हम लोगों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सीधे तौर पर अख्तरुल इमान होंगे। यहां बता दें कि जब से एआईएमआईएम के इन 4 विधायकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया है तभी से दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने इस घटना के बाद कहा कि चारों विधायकों ने सीमांचल की जनता के साथ धोखा किया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में जनता राजद गये सभी विधायकों को धूल चटाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के गद्दारी के मामले में चारों विधायकों की तुलना मीर जाफर से भी की है।

Web Title: Bihar: AIMIM MLAs who went to RJD are in danger of life, the MLA disclosed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे