बिहारः भूख से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, प्रशासन ने कहा- बीमारी से मरा
By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2018 18:09 IST2018-08-28T18:09:31+5:302018-08-28T18:09:31+5:30
घर में एक 16 वर्ष का दृष्टिहीन भतीजा है जो इधर-उधर से मांगकर खाता था। कुछ दिनों से खाना नहीं मिलने से वृद्ध काफी कमजोर हो गया था।

फाइल फोटो
पटना, 28 अगस्त:बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के खानापुर गांव में भूख से 70 वर्षीय रामचंद्र सिंह की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार को हुई उसकी मौत को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध की मौत भूख से हुई है। हालांकि प्रशासन ने भूख से मौत की बात से इनकार किया है। सदर एसडीएम अनु कुमार ने कहा है कि बीमारी से बुजुर्ग की मौत हुई है।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी गरीब था। उसे न तो बीपीएल कार्ड उपलब्ध हो सका और न ही वृद्धापेंशन का लाभ मिल रहा था। जांच के दौरान टूटे- फूटे घर में आधा किलो आटा पाया गया है। एसडीएम के समक्ष ग्रामीण सह प्रखंड उप प्रमुख अमरेश मिस्त्री सहित गांव के लोगों ने बताया कि मृतक को एकमात्र पुत्री किरण देवी है। जिसकी शादी प्रखंड के शाहपुर गांव में हुई है। दामाद वारिसलीगंज पीएचसी के समीप चाय बेच कर गुजर बसर करता है।
घर में एक 16 वर्ष का दृष्टिहीन भतीजा है जो इधर-उधर से मांगकर खाता था। कुछ दिनों से खाना नहीं मिलने से वृद्ध काफी कमजोर हो गया था। ग्रामीणों ने सरकारी व्यवस्था को दोषी बताया और कहा कि रामचंद्र का बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने से सरकारी लाभ नहीं मिल सका। एसडीएम की मौजूदगी में मोसमा मुखिया मीना देवी के पति राजेन्द्र प्रसाद ने मृतक के भतीजे को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये। एसडीएम ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिलवाने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जनवितरण विक्रेता अरविन्द साव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम ने जांचोपरांत दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में तीन चार और वृद्ध हैं, जिनको बीपीएल कार्ड की आवश्यकता है। एसडीएम ने सीओ उदय प्रसाद को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि करीब आठ वर्ष पूर्व भी खानापुर गांव में वृद्धा लीला देवी की भी मौत भूख से हुई थी। ग्रामीण भूख से मौत होने की बात कह रहे हैं, जबकि प्रशासन के अधिकारी जांच के बाद इसे बीमारी से मौत बता रहे हैं। हालांकि जांच करने गए एसडीएम के साथ कोई डॉक्टर नहीं था। एसडीएम ने कहा भूख से वृद्ध के मौत होने की सूचना पर गांव पहुंचकर मामले की जांच की गई। वह उम्रदराज थे और मौत भूख से नहीं बीमार होने पर हुई है। उनकी तबीयत दो-तीन दिनों से खराब थी। भूख से अचानक किसी की मौत नहीं हो जाएगी।