बिहारः औरंगाबाद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर और बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2019 18:24 IST2019-07-25T18:24:38+5:302019-07-25T18:24:38+5:30

Bihar: सतनदिया नदी के समीप दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में करीब 500 राउंड फायरिंग हुई.

Bihar: 4 naxalites killed in encounter in aurangabad | बिहारः औरंगाबाद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर और बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

File Photo

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके में सतनदिया नाला के समीप गुरुवार (25 जुलाई) दिन के उजाले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों के ढेर होने का पुलिस दावा कर रही है. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतनदिया नदी के समीप दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में करीब 500 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने जहां चार नक्सलियों को मार गिराया. वहीं एक एके-47, दो इन्सास राइफल समेत सात हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने नक्सली साहित्य भी मौके से बरामद किया है. 

नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली जंगल में आए हुए हैं. 

सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, जिला पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई. इसमें पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया. 

एएसपी अभियान ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है.

Web Title: Bihar: 4 naxalites killed in encounter in aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे