लाइव न्यूज़ :

बिहार: 24 घंटे के भीतर अलग-अलग हादसों में 22 लोगों की मौत, कई की स्थिती है नाजुक

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2019 16:16 IST

राजधानी पटना में दर्दनाक घटना घटी है, यहां बेकाबू कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Open in App

बिहार के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे के भीतर हुए हादसे में 22 लोगों से अधिक की मौत हो गई, वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बड़ा हादसा पटना, समस्तीपुर और नालंदा और नवादा जिले में हुआ है. 

राजधानी पटना में दर्दनाक घटना घटी है, यहां बेकाबू कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. यह घटना ओल्ड बाईपास स्थित कुम्हरार इलाके की है.

बताया जा रहा है कि यहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार सवार ने कुचल दिया, जिससे 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति  गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला. वहीं, पिटाई से दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि कार सवार नशे में धुत थे, जो सड़क और फुटपाथ का अंतर नहीं समझ पाए. इसबीच, राजधानी पटना में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बिहार पुलिस के एक जवान को रौंद डाला, इलाज के दौरान बिहार पुलिस के जवान की मौत हो गई. ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना सचिवालय थाना इलाके की है.

वहीं, गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना के मटिहानी गांव में मंगलवार की रात्रि आर्केस्ट्रा में मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनो मृतक समस्तीपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो दोस्त की शादी में बराती बनकर आये थे. जबकि पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भटगामा के पास वज्रपात से एक बच्ची समेत दो महिलाओं की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह ये सभी खेत में मूंग तोड़ने गईं थीं. इस दौरान वज्रपात से सभी झुलस गईं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की मौत हो गई. वहीं, समस्तीपुर में एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

बिहारशरीफ से नवादा जा रही पिकअप वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 45 वर्षीय विशेस्वर यादव, 35 वर्षीय गौरी मांझी एवं 36 वर्षीय संजय की मौत घटनास्थल पर हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. घायल लोगों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जबकि नवादा जिले में एक बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. इससे चार यात्रियों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि बस कौआकोल के मडपो से जमुई के झूमर जा रही थी. इसमें सवार सभी यात्री पूजा के लिए जा रहे थे. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं. 

वहीं, कटिहार में कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा चौक पर मंगलवार की देर रात्रि सड़क हादसे में एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई. जवान रौतारा गांव का ही रहने वाला था. जबकि मधुबनी जिले में ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर में 8 लोग घायल हो गए हैं, जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव की है.

वहीं, औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना के तिवारी बिगहा मोहल्ले के पास की है जहां आज सुबह बस से कुचलकर 30 वर्षीय मीना देवी की मौत हो गई. मृतक कर्मा गांव निवासी भोला यादव की पत्नी बताई जाती है. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. मृतक के परिजन को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. बताया जाता है कि महिला बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी कि तेजी से रही आ रही बस ने कुचल दिया.

टॅग्स :बिहारसड़क दुर्घटनारोड सेफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल