बिहार: अवैध रेत खनन पर रोक लगाने में विफल रहे दो पुलिस अधीक्षक समेत 17 अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: July 28, 2021 12:03 IST2021-07-28T12:03:24+5:302021-07-28T12:03:24+5:30

Bihar: 17 officers including two superintendents of police suspended for failing to stop illegal sand mining | बिहार: अवैध रेत खनन पर रोक लगाने में विफल रहे दो पुलिस अधीक्षक समेत 17 अधिकारी निलंबित

बिहार: अवैध रेत खनन पर रोक लगाने में विफल रहे दो पुलिस अधीक्षक समेत 17 अधिकारी निलंबित

पटना, 28 जुलाई बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने अवैध रेत खनन पर रोक लगाने में विफल रहने पर दो पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

सामान्य प्रशासन एवं गृह विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका और भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे को निलंबित किया गया है।

पांच अन्य अधिकारी- सुनील कुमार सिंह, तनवीर अहमद, अनूप कुमार, पंकज रावत और संजय कुमार जो भोजपुर, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) या उपसंभागीय पुलिस अधिकारी के तौर पर तैनात थे, उन्हें भी निलंबित किया गया है।

इसके अलावा, तीन प्रशासनिक अधिकारियों - अनूप कुमार, राकेश कुमार और बसंत रे को भी निलंबित कर दिया गया है। ये तीनों पटना, औरंगाबाद और भोजपुर जिले में क्षेत्राधिकारी के तौर पर तैनात थे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, निलंबित अधिकारियों में मोटर वाहन निरीक्षक और खान एवं भूतत्व विभाग के छह अधिकारी भी शामिल हैं।

यह कार्रवाई सोन नदी के किनारों पर रेत खनन से जुड़ी पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट के बाद की गई। इस साल मई में लागू प्रतिबंध के बावजूद यहां अवैध रूप से खनन किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: 17 officers including two superintendents of police suspended for failing to stop illegal sand mining

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे