भोपाल में इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की हत्या का हुआ खुलासा,खुद ही पिता को भेजे थे सर तन से जुदा वाले मैसेज

By मेघना सचदेवा | Published: July 30, 2022 11:18 AM2022-07-30T11:18:21+5:302022-07-30T11:18:21+5:30

मध्य प्रदेश के भोपाल में इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की हत्या का खुलासा हो गया है। मामले की जांच कर रही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को निशांक के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। जिसके आधार पर उनका मानना है कि निशांक ने आत्महत्या की है।

Bhopal student Nishank Rathore not murdered : SIT Report | भोपाल में इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की हत्या का हुआ खुलासा,खुद ही पिता को भेजे थे सर तन से जुदा वाले मैसेज

भोपाल में इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की हत्या का हुआ खुलासा,खुद ही पिता को भेजे थे सर तन से जुदा वाले मैसेज

Highlightsस्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को निशांक के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। निशांक ने कई आनलाइन एप से लोन लिए था जिसके चलते उसपर भारी कर्जा हो गया था।निशांक ने न सिर्फ ऑनइन एप से बल्कि लोगों से भी उधार लिया था और कुछ दिन पहले उसने अपनी बहन से भी पैसे मांगे थे।

भोपाल: नूपुर शर्मा के समर्थन करने कुछ लोगों की हत्या के बाद एमपी के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल पुलिस को इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। शव मिलने से पहले निशांक के पिता के पास कुछ मैसेज भेजे गए थे जिनमें सिर तन से जुदा वाला मैसेज भी था। इसके बाद इसे धार्मिक एंगल से जोड़ दिया गया। हालांकि अब मामले को लेकर जांच कर रह एआईटी ने खुलासा कर दिया था।

स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को निशांक के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। जिसके आधार पर उनका मानना है कि निशांक की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने आत्महत्या की है। एसआईटी के मुताबिक निशांक ने खुद ही ये मैसेस और इंस्टाग्राम पोस्ट किए थे ताकि सबको लगे कि उसकी हत्या हुई है। निशांक ने कई आनलाइन एप से लोन लिए था जिसके चलते उसपर भारी कर्जा हो गया था। बताया जा रहा है कि यही कारण था कि उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। 

निशांक ने की थी आत्महत्या 

ट्रेन के आगे कूदने से पहले की एक सीसीटीवी फुटेज में निशांक स्कूटी से जाता हुआ नजर भी आ रह है। रिपोर्ट से यह खुलासा भी हुआ है कि उसने मरने से कुछ देर पहले ही अपने पिता को मैसेज किया था। जानकारी के अनुसार निशांक ने न सिर्फ ऑनलाइन एप से बल्कि लोगों से भी उधार लिया था और कुछ दिन पहले उसने अपनी बहन से भी पैसे मांगे थे ताकि कॉलेज की फीस भर सके पर उसने फीस नहीं भरी थी। स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने ये भी बताया है कि ट्रेन के आगे कूटने से पहले किसी ने भी निशांक का फोन नहीं इस्तेमाल किया था। फोन लॉक था वो उसकी मौत से पहले उसने खुद ही खोला था। 

नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन से जुड़ा नहीं है मामला

गौरतलब है कि निशांक के मौत को नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने से जोड़ा जा रहा है। निशांक के पिता को उसकी मौत से पहले एक मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था। साथ में सिर तन से जुदा वाला मैसेज भी था। इसके बाद निशांक की लाश मिली थी। उसके पिता का दावा है कि उसकी हत्या हुई। जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच एसआईटी से करवाने के निर्देश दिए थे। अब इस खुलासे से मौत की गुत्थी सुलझ गई है।

Web Title: Bhopal student Nishank Rathore not murdered : SIT Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे