वनरक्षक की हत्या और टीआई पर हमला, मुख्यमंत्री चौहान सख्त, मदनलाल वर्मा को शहीद का दर्जा देने के निर्देश
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: February 6, 2021 18:38 IST2021-02-06T18:36:02+5:302021-02-06T18:38:17+5:30
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुई हमले की घटनाओं पर चर्चा कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की.
भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर अपराधी तत्वों द्वारा हमले को लेकर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए आपात बैठक की.
मुख्यमंत्री चौहान ने कल देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुई हमले की घटनाओं पर चर्चा कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकारियों के हमले में देवास में मृत वनरक्षक मदनलाल वर्मा को शहीद का दर्जा देने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दायित्व में संलग्न वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. इसके लिए गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए.
प्रदेश में सभी तरह के माफिया पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए. बैठक में निर्णय लिया गया कि देवास में हमले में मृत वनरक्षक को शहीद का दर्जा दिया जाएगा. परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएँ भी दी जाएंगी. मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.
बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, एडीजी इन्टेलिजेंस आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देऊस्कर और सचिव मुख्यमंत्री एम. सेलवेंद्रन उपस्थित थे.
मैदानी अमले पर हो रहे हमलों को लेकर कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देवास में शिकारियों द्वारा एक बनकर्मी की हत्या और ग्वालियर में रेत माफिया द्वारा पुलिस के नगररिनीक्षक (टीआई) पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ना माफिया जमीन में गढ़ रहे हैं, ना टंग रहे हैं, ना निपट रहे हैं, सारी बातें जुमला साबित हो रही है.
प्रदेश में प्रतिदिन माफियाओ द्वारा पुलिस पर, सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है. रेत माफिया, वन माफिया कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि प्रदेश में सभी तरह के माफिया सक्रिय हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिदिन माफियाओं को लेकर बड़े-बड़े जुमले बोलते हैं लेकिन माफिया प्रदेश में उनकी सरकार को खुलेआम रोज चुनौती दे रहे हैं.
इन घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि सरकार माफियाओ के सामने असहाय स्थिति में है. कमलनाथ ने मुक्यमंत्री शिवराज सिंह के आजकल मूड में हूँ के जुमले पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल कौन से मूड में है? हमारा नारों, जुमलों में विश्वास नहीं था इसलिये हमने जमीनी कार्यवाही करते हुए प्रदेश में माफियाओ को कुचलने व नेस्तनाबूद करने का अभियान चलाया था. उसकी गवाह खुद प्रदेश की जनता है.