भोपाल: 43 करोड़ में बनी थी 2.2 किलोमीटर लंबी मध्य प्रदेश की सबसे महंगी सड़क, 9 महीने में ही उखड़ने लगी

By विनीत कुमार | Updated: September 20, 2021 14:54 IST2021-09-20T14:49:11+5:302021-09-20T14:54:55+5:30

पिछले साल 29 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया था। इसका भूमिपूजन 2016 में किया गया था।

Bhopal: 2.2 km long state most expensive road built for 43 crores uprooted in 9 months | भोपाल: 43 करोड़ में बनी थी 2.2 किलोमीटर लंबी मध्य प्रदेश की सबसे महंगी सड़क, 9 महीने में ही उखड़ने लगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभोपाल में करीब 9 महीने पहले ही शुरू हुए डिपो चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक स्मार्ट रोड की स्थिति होने लगी खराबपिछले साल 29 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया था। 2.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 43 करोड़ खर्च आए थे, जबकि आमतौर पर ऐसी सड़क 12 से 20 करोड़ में बन जाती है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में करीब 9 महीने पहले ही शुरू हुए डिपो चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति खराब होने लगी है। इस सड़क के निर्माण पर करीब 43 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और यह प्रदेश में बनी सबसे महंगी सड़क है। इस सड़क का नाम स्मार्ट रोड है।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सड़क की परतें जगह-जगह से उखड़ने लगी है और गड्‌ढे नजर आने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर इतनी बड़ी सड़क 12 करोड़ रुपए में बन जाती है और यदि अन्य सुविधाओं के साथ अधिकतम 20 करोड़ तक का खर्च आ सकता है।

पिछले साल 29 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया था। हालांकि, अब बारिश में स्मार्ट रोड की असलियत नजर आने लगी। सीएम शिवराज ने 25 दिसंबर 2016 को इस रोड का भूमिपूजन किया था।

मुख्यमंत्री ने तब अधिकारियों को सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने को खासतौर पर कहा था। 

वहीं, इस पूरे मामले पर पीके जैन, प्रभारी चीफ इंजीनियर, स्मार्ट सिटी ने कहा है कि स्मार्ट रोड कई टुकड़ों में बनी, इसलिए कुछ कमियां रह गई है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर टॉप लेयर निकली है और जल्द ही बारिश के बाद संबंधित एजेंसी से सड़क को ठीक करा लिया जाएगा।

Web Title: Bhopal: 2.2 km long state most expensive road built for 43 crores uprooted in 9 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे