भिवानी: टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों का टीकाकरण किया गया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:14 IST2021-05-22T18:14:11+5:302021-05-22T18:14:11+5:30

Bhiwani: 170 farmers vaccinated at toll plaza | भिवानी: टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों का टीकाकरण किया गया

भिवानी: टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों का टीकाकरण किया गया

भिवानी, 22 मई हरियाणा के भिवानी में केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में कितलाना टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों ने कोविड-19 टीकाकरण करवाया है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी राजीव प्रसाद के प्रयासों से कितलाना टोल प्लाजा पर धरनारत सभी किसानों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए, जिसमें दो किसान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दोनों किसान गृह पृथक-वास में चले गए थे।

आर्य ने कहा कि इसके बाद सभी किसानों ने मिलकर कोविड-19 टीका लगवाने का निर्णय लिया। शुरू में कुछ किसान इस टीकाकरण का विराध कर रहे थे, परन्तु नोडल अधिकारी के समझाने व कोरोना महामारी की गंभीरता के प्रति जागरूक करने पर वे टीकाकरण के लिए तैयार हो गए।

उपायुक्त ने कहा कि किसानों के इस निर्णय का प्रशासन स्वागत करता है और अन्य टोल प्लाजा पर बैठे किसानों से भी आह्वान करता है कि वे भी टीकाकरण अवश्य करवाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhiwani: 170 farmers vaccinated at toll plaza

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे