भीमा-कोरेगांव हिंसा की अब तक की 6 बड़ी बातें, गुजरात में भी सरकारी बस जलाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 4, 2018 10:46 AM2018-01-04T10:46:44+5:302018-01-04T11:03:27+5:30

महाराष्ट्र में फैला दलित आंदोलन सिर्फ 200 साल पुराने ब्रिटिश-पेशवा युद्ध से जोड़ा जा रहा है।

Bhima Koregaon Violence 6 things you need to know | भीमा-कोरेगांव हिंसा की अब तक की 6 बड़ी बातें, गुजरात में भी सरकारी बस जलाई

भीमा-कोरेगांव हिंसा की अब तक की 6 बड़ी बातें, गुजरात में भी सरकारी बस जलाई

भीमा-कोरेगांव हिंसा ने पूरे महाराष्ट्र में उग्र रूप ले लिया है। पुणे से शुरू होकर पूरे महाराष्ट्र में फैला दलित आंदोलन सिर्फ 200 साल पुराने ब्रिटिश-पेशवा युद्ध से जोड़ा जा रहा है। इसे लेकर सियासत गर्माने के पीछे इतिहास के और भी कई पन्नों को उधेड़ा जा रहा है।

1.  महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव की जातीय हिंसा बुधवार को गुजरात तक जा पहुंची। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पहले हाईवे जाम किया इसके बाद राजकोट में एक सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद नासिक-नंदुरबार को बस सेवा पूरी तरह से बंद की गई। 

2. दलित-मराठा संघर्ष की पृष्ठभूमि दो दिन पहले ही तैयार हो गई थी। पहले ही ये तय कर लिया गया था किस तरह से इस हिंसा को उग्र रूप दिया जाएगा, जिसके पीछे कुछ बड़ी पार्टियों के होने का कयास लगाया जा रहा है।

3. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जहां संभाजी भिड़े का नाम आ रहा है। संभाजी भिड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के करीबी हैं। दूसरी ओर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस हिंसा को उग्र रूप देने का काम कर रही है।

4. भीमा-कोरेगांव की इस हिंसा में बड़े तो बड़े बच्चे भी शामिल हो गए हैं। बुधवार को बंद के आवाह्न में एक बच्चे को भी इस हिंसा को फैलाने में लिप्त पाया गया।

5. 30 दिसंबर, 2017 की रात कुछ अज्ञात लोगों ने इस सजावट को नुकसान पहुंचाया और समाधि पर लगा नामपट क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय दलितों का कहना है कि यह काम मराठा समाज के कुछ उच्च वर्ग के लोगों ने श्री शिव प्रतिष्ठान के संस्थापक संभाजी भिड़े गुरजी और समस्त हिंदू अघाडी के अध्यक्ष मिलिंद एकबोते के भड़काने पर किया। सोमवार को हुए दलित-मराठा संघर्ष की पृष्ठभूमि में इस घटना का भी बड़ा। योगदान माना जा रहा है।

6. बुधवार बंद के दौरान हो रही हिंसा पर लाठी चार्ज के दौरान के छात्र की मृत्यु भी हुई है।

Web Title: Bhima Koregaon Violence 6 things you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे