भीमा कोरेगांव केस: 6 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी एक्टिविस्‍ट सुधा भारद्वाज

By स्वाति सिंह | Updated: October 27, 2018 14:29 IST2018-10-27T14:25:39+5:302018-10-27T14:29:15+5:30

पुणे पुलिस ने इन तीनों को कवि पी वरवरा राव और गौतम नवलाखा के साथ 31 दिसंबर को हुए एल्गार परिषद सम्मेलन से कथित संबंध के मामले में 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस सम्मेलन के बाद ही कथित तौर पर भीमा-कोरेगांव हिंसा भड़की थी।

bhima koregaon case: Activist Sudha Bhardawaj being taken by Pune Police from her residence in Haryana | भीमा कोरेगांव केस: 6 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी एक्टिविस्‍ट सुधा भारद्वाज

भीमा कोरेगांव केस: 6 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी एक्टिविस्‍ट सुधा भारद्वाज

मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज से भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को पुणे पुलिस ने फरीदाबाद कस्टडी में लिया है. पुलिस ने सुधा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को सुधा भारद्वाज, वर्नोन गोंसाल्विस और अरुण फेरेरा की जमानत याचिका खारिज कर दी। कथित माओवादियों से संबधों की वजह से इन्हें गिरफ्तार किया गया था। माओवादियों से संपर्क के आरोप में पुणे की एक अदालत ने शनिवार को सुधा भरद्वाज सहित दो वामपंथी कार्यकर्ताओं वरनोन गोंजाल्विस और अरूण फरेरा को छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। 


पुणे पुलिस ने इन तीनों को कवि पी वरवरा राव और गौतम नवलाखा के साथ 31 दिसंबर को हुए एल्गार परिषद सम्मेलन से कथित संबंध के मामले में 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस सम्मेलन के बाद ही कथित तौर पर भीमा-कोरेगांव हिंसा भड़की थी।

पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस सम्मेलन के कुछ समर्थकों के मओवादी से संबंध हैं।

जिला और सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) के डी वडाणे ने भारद्वाज, गोंसाल्विस और फेरेरा की जमानत याचिका खारिज कर दी।

अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ ‘‘प्रमाणित करने वाल साक्ष्य’’ उनकी माओवादी गतिविधियों में संलिप्तता की पुष्टि करते हैं, जैसे कि काडर को संगठित करना, प्रतिष्ठित संस्थानों से छात्रों की भर्ती करना और उन्हें "पेशेवर क्रांतिकारी" बनने, धन जुटाने और हथियार खरीदने के लिए सुदूर इलाकों में भेजना।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: bhima koregaon case: Activist Sudha Bhardawaj being taken by Pune Police from her residence in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे