लाइव न्यूज़ :

भारत जोड़ो यात्राः सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ली मुलायम सिंह की लाइन, कांग्रेस की यात्रा से बनाई दूरी!

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 29, 2022 18:06 IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का निमंत्रण नहीं मिला है और उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों एक ही हैं.

Open in App
ठळक मुद्दे''अगर आपकी मोबाइल में आमंत्रण हो तो मुझे तुरंत दें.''भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक हैं.तीन जनवरी से शुरू होने वाली राहुल गांधी की यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

लखनऊः  समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खिलाफत करते हुए समाजवादी पार्टी का गठन किया था. वह कभी भी कांग्रेस के साथ  गठबंधन कर चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं रहे. ना ही वह कभी कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए.

यही नहीं अखिलेश यादव ने जब कांग्रेस के साथ गठबंधन कर वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा तो सबसे पहले मुलायम सिंह यादव ने ही अखिलेश के फैसले का विरोध किया था और कहा था कि कांग्रेस के मजबूत होने पर सपा को इसका नुकसान होगा. अब अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की इस कथन का ध्यान रखते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से दूर रहने का एलान कर दिया है.

गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे. यही नहीं अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा और कांग्रेस को एक जैसा हैं. अखिलेश यादव का यह कथन मुलायम सिंह यादव से प्रेरित है.

उन्होंने ही अखिलेश को कांग्रेस और भाजपा से क्यों दूरी बनाए रखनी है? और इससे सपा को क्या लाभ है? यह बताया था. मुलायम सिंह ने कांग्रेस और भाजपा का विरोध करके ही यूपी में सपा को एक ताकत बनाया. और अखिलेश को समझाया कि अगर कांग्रेस का साथ देकर उसे मजबूत किया तो उसका नुकसान सपा को होगा.

मुलायम सिंह यादव की इस नसीहत के चलते ही अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी की अलग विचारधारा है, और भाजपा तथा कांग्रेस एक ही है. अखिलेश के इस कथन के बाद उनके कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल न होने की चर्चा खत्म हो गई. वही दूसरी तरफ यूपी में अब विपक्षी एकता की संभावना भी कमजोर होती दिखने लगी है.

अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि उनको राहुल की यात्रा के लिए निमंत्रण ही नहीं मिला है और न ही वह इसमें शामिल होंगे. जबकि कांग्रेस के प्रवक्ता ने तीन दिन पहले यह बताया था कि यूपी में 3 जनवरी से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता न सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि बीएसपी प्रमुख मायावती और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भेजा गया है. अखिलेश ने निमंत्रण मिलने से साफ इनकार कर दिया है.

बसपा मुखिया मायावती की तरफ से अभी तक यात्रा में शामिल होने या ना होने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है. लोनी से शुरू होकर यह यात्रा राज्य के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरेगी. यूपी में कांग्रेस की यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी ने विपक्षी नेताओं को शामिल होने का न्योता देने का दावा किया है.

टॅग्स :भारत जोड़ो यात्राकांग्रेसBJPसमाजवादी पार्टीराहुल गांधीअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट