सूई नहीं, अब नाक से लिया जाएगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, आज से टीका प्राइवेट अस्पताल और ‘को-विन’ पोर्टल पर होगा उपलब्ध

By भाषा | Published: December 23, 2022 12:28 PM2022-12-23T12:28:02+5:302022-12-23T13:46:57+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था।

Bharat Biotech gets govt approval for Intranasal Covid vaccine available in pvt hospitals gov CoWIN portal | सूई नहीं, अब नाक से लिया जाएगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, आज से टीका प्राइवेट अस्पताल और ‘को-विन’ पोर्टल पर होगा उपलब्ध

फोटो सोर्स: ANI

Highlights‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को सरकारी मंजूरी मिल गई है। ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को सरकारी मंजूरी मिल गई है। यही नहीं आज शाम से यह टीका ‘को-विन’ पोर्टल पर भी मिलना शुरू हो जाएगा।

नई दिल्ली:भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर इस्तेमाल किए जाने को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। 

आज शाम से जारी होगा यह टीका

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जाएगा। 

इसे जल्द ही राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की संभावना है। इस ‘बीबीवी154’ टीके के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी। 

महामारी अभी खत्म नहीं हुई है- पीएम मोदी ने किया है अगाह

आपको बता दें कि चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दोपहर में करीब तीन बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 संबंधी स्थिति को लेकर बैठक करेंगे। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था। 
 

Web Title: Bharat Biotech gets govt approval for Intranasal Covid vaccine available in pvt hospitals gov CoWIN portal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे