Bharat Bandh 2024: लाठीचार्ज के दौरान पुलिसकर्मी ने गलती से पटना एसडीएम को मारी लाठी, सामने आई वीडियो, देखें

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 21, 2024 14:25 IST2024-08-21T14:25:37+5:302024-08-21T14:25:53+5:30

Bharat Bandh 2024: बिहार की राजधानी पटना में एक अजीब घटना घटी जिसमें भारत बंद के विरोध में व्यस्त सड़क पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने सिटी एसडीएम को लाठी मार दी।

Bharat Bandh 2024 Policeman mistakenly hits Patna SDM with stick during lathicharge watch video | Bharat Bandh 2024: लाठीचार्ज के दौरान पुलिसकर्मी ने गलती से पटना एसडीएम को मारी लाठी, सामने आई वीडियो, देखें

Bharat Bandh 2024: लाठीचार्ज के दौरान पुलिसकर्मी ने गलती से पटना एसडीएम को मारी लाठी, सामने आई वीडियो, देखें

Bharat Bandh 2024:बिहार की राजधानी पटना में एक अजीब घटना घटी जिसमें भारत बंद के विरोध में व्यस्त सड़क पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने सिटी एसडीएम को लाठी मार दी। जब लाठीचार्ज शुरू हुआ तो एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर सड़क के बीच में खड़े थे और गुस्साए पुलिसकर्मियों की कार्रवाई की चपेट में आ गए।

बता दें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में बिहार में विभिन्न दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद का कई हिस्सों में मिलाजुला असर दिखा। बिहार में केंद्रीय कॉन्स्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) कई जिलों में पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सिपाही पद के लिए बुधवार को भर्ती परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। 

जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 (एनएच-83) पर यातायात अवरुद्ध किया और इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई। जहानाबाद नगर थाना के अवर निरीक्षक हुलास बैठा ने पत्रकारों को बताया, "ऊंटा मोड़ के पास एनएच-83 पर यातायात अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।" 

उन्होंने बताया कि बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को एनएच-83 से हटाकर यातायात बहाल किया गया, हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प भी हुई। पुलिस के मुताबिक, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर यातायात को अवरुद्ध करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें तुरंत प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया। 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटर इंक्लूसिव अलायंस) में शामिल कई अन्य दलों ने विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन किया है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Bharat Bandh 2024 Policeman mistakenly hits Patna SDM with stick during lathicharge watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे