लाइव न्यूज़ :

शॉर्ट सर्किट नहीं, मानवी गलतियों ने ली भंडारा में 10 बच्चों की जान, अधिकारियों को बचाने का हो रहा प्रयास!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 11, 2021 07:47 IST

Bhandara Fire: भंडारा अस्पताल अग्निकांड में अब एक के बाद एक लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे भी संकेत मिल रहे हैं कि इस मामले में अधिकारियों को बचाने का प्रयास हो रहा है. इस बीच जांच समिति के अध्यक्ष पद से स्वास्थ्य संचालक को हटाया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देभंडारा अस्पताल अग्निकांड के पीछे लापरवाही की बात अब धीरे-धीरे आ रही है सामनेआग प्रतिबंधक उपाय के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के महीनों बाद तक नहीं दी गई मंजूरीदोषी अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए ही जांच समिति गठित किए जाने का संदेह

भंडारा/नागपुर: भंडारा जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह हुए अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है लेकिन, स्पष्ट हुआ है कि प्रत्यक्ष रूप में मानवी गलतियों की वजह से ही 10 बच्चों की जान गई है.

इस बीच, घटना के दोषियों को बचाने का प्रयास किए जाने का पता चला है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा घोषित की गई छह सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष पद से स्वास्थ्य संचालक डॉ. साधना तायड़े को महज 24 घंटे में हटाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार को जिम्मेदारी सौंप दी. 

वहीं, मुख्यमंत्री ठाकरे ने रविवार को जिला अस्पताल का दौरा किया और हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

पुलिस कार्रवाई के बजाय गठित की जांच समिति

दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए ही जांच समिति गठित किए जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. आम तौर पर, पुलिस ऐसा कुछ होने पर सबसे पहले दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करती है, लेकिन यहां आनन-फानन में जांच समिति गठित करने से पुलिस कार्रवाई पर लगाम लग गया है.

भंडारा अस्पताल अग्निकांड में अब एक के बाद एक लापरवाही का मामला उजागर हो रहा है. आग प्रतिबंधक उपाय के लिए भेजे गए 1,52,44,783 रुपए की लागत के प्रस्ताव पर जिला शल्य चिकित्सक और लोकनिर्माण विभाग की ओर से हस्ताक्षर ही नहीं किए गए थे.

इसलिए स्वास्थ्य सेवा संचालक की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली और वह धूल खाते रहा. डॉ. साधना तायडे ही इसके लिए जिम्मेदार थीं और उन्हें ही जांच समिति की मुखिया बना दिया गया.

लापरवाही ही रही हादसे का कारण

इस घटना पर प्रकाश डालने वाला एक पत्र 'लोकमत समाचार' के हाथ लगा है. इसके अनुसार, भंडारा जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद खंडाते ने स्वास्थ्य विभाग की संचालक डॉ. साधना तायड़े को आग प्रतिबंधक उपाय योजना के बजट को प्रशासनिक मान्यता व निधि उपलब्ध करा देने का प्रस्ताव भेजा था.

15 सितंबर 2020 को भेजे गए इस प्रस्ताव में जिला शल्य चिकित्सक व लोकनिर्माण विभाग की ओर से हस्ताक्षर ही नहीं किए गए थे.

इसलिए वह प्रस्ताव संचालक ने रोके रखा. यदि किसी निजी अस्पताल में भंडारा जैसी दुर्घटना होती तो अब तक संबंधित डॉक्टरों और अस्पताल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता. लेकिन, हादसे के 48 घंटे बाद भी किसी के खिलाफ कार्रवाई तो दूर कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया है.

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अब यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन किसे बचा रहा है. वह परिचारिका कौन है? बताया जा रहा है कि जिस यूनिट में हादसा हुआ उसकी जिम्मेदारी संभालने वाली परिचारिका ने कमरे के दरवाजे को बाहर से सिटकनी लगा दी थी.

इस कारण सभी लोग कल से उस परिचारिका को ढूंढने में लगे हुए हैं. लेकिन, स्वास्थ्य महकमा उसका नाम सामने नहीं आने दे रहा है. माना जा रहा है कि इसके पीछे कोई गंभीर वजह हो सकती है.

टॅग्स :महाराष्ट्रउद्धव ठाकरेअग्नि दुर्घटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारत अधिक खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा