Farmers Protest: मृतक शुभकरन सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये और बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी

By धीरज मिश्रा | Published: February 23, 2024 10:11 AM2024-02-23T10:11:20+5:302024-02-23T10:38:32+5:30

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

bhagwant mann Shubhakaran Singh family 1 crore rupees sister will get a government job punjab goverment | Farmers Protest: मृतक शुभकरन सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये और बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी

Photo credit twitter

Highlightsपंजाब सरकार शुभकरण सिंह के परिवार को देगी आर्थिक मददभगवंत मान ने कहा मृतक के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी मृतक की बहन को पंजाब सरकार में मिलेगी सरकारी नौकरी

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौर करने वाली बात यह है कि शुभकरण सिंह की मौत कैसे हुई अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने भी अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन किसानों का कहना है कि पुलिस की झड़प में शुभकरण सिंह की मौत हुई। पंजाब हरियाणा बॉर्ड पर बीते 10 दिनों से एमएसपी की मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान शुभकरण सिंह की मौत को लेकर काफी क्रोधित हैं।

मालूम हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जहां मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ मान ने यह भी कहा है कि किसान के शव का पोस्टमार्टम के साथ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी किसान की मौत का जिम्मेदार होगा। उसे सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शभुकरण सिंह के परिवार में उनके पिता एक छोटी बहन है। एक बहन की शादी हो चुकी है। परिवार में पिता मानसिक रोगी हैं। जिनके इलाज के साथ 0छोटी बहन की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी शुभकरण सिंह पर थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस दिन पुलिस झड़प में उसकी मौत हुई। उस दिन उसने अपने हाथों से अन्य किसानों के लिए सुबह का नाश्ता बनाया था।

इस घटना के बाद किसानों ने भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि अब शुभकरण सिंह के साथ खाना कभी नहीं खा सकेंगे। फिलहाल, शंभु बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं।

Web Title: bhagwant mann Shubhakaran Singh family 1 crore rupees sister will get a government job punjab goverment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे