कोविड-19 टीकों के बारे में अफवाह फैलने वालों से सावधान रहें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

By भाषा | Published: January 16, 2021 05:08 PM2021-01-16T17:08:22+5:302021-01-16T17:08:22+5:30

Beware of those spreading rumors about Kovid-19 vaccines: Lieutenant Governor Manoj Sinha | कोविड-19 टीकों के बारे में अफवाह फैलने वालों से सावधान रहें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

कोविड-19 टीकों के बारे में अफवाह फैलने वालों से सावधान रहें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू, 16 जनवरी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को लोगों को कोविड-19 टीके के बारे में अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में सफल टीकाकरण अभियान सुनिश्चित करने के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

जम्मू-कश्मीर में 40 केन्द्रों में शनिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जा रहे हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान की ओर से 'कोविशील्ड' टीके की पहली खेप में 1,46,500 खुराकें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 79 हजार टीके कश्मीर में जबकि 67,500 टीके जम्मू क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

सिन्हा ने यहां राजकीय चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज का दिन निर्णायक है...यह हमारे देश के लिये गर्व की बात है लेकिन हमें टीकों के बारे में अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहना है।''

उन्होंने लोगों से टीके की प्रभावकारिता से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए प्रशासन से इस बारे में प्रचार अभियान शुरू करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beware of those spreading rumors about Kovid-19 vaccines: Lieutenant Governor Manoj Sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे