राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता: गृह मंत्री

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:58 IST2021-11-19T19:58:26+5:302021-11-19T19:58:26+5:30

Better coordination needed between state police forces and central agencies: Home Minister | राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता: गृह मंत्री

राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता: गृह मंत्री

लखनऊ, 19 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और माओवादी हिंसा तथा साइबर अपराध जैसे सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित कार्रवाई पर जोर दिया।

शाह ने यहां डीजीपी और आईजीपी के 56वें ​​सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा निभाई गई भूमिका और उनके बलिदान की भी सराहना की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गृह मंत्री ने राज्य पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया और प्रतिनिधियों से सम्मेलन में चर्चा के दौरान सामने आए सुझावों के समय पर कार्यान्वयन का आग्रह किया।

शाह ने तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध और सीमा क्षेत्र प्रबंधन सहित सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सम्मेलन में जेल सुधार, कट्टरपंथ से उत्पन्न चुनौतियों और पुलिस प्रशिक्षण सहित आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा की गई।

इस वर्ष सम्मेलन का आयोजन पहली बार हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा रहा है।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और सीएपीएफ के डीजी लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

गृह मंत्री ने खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक भी प्रदान किए।

उन्होंने नयी दिल्ली के सदर बाजार, ओडिशा के गंगापुर और हरियाणा के भट्टू कलां के थाना प्रभारियों को तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों के लिए ट्राफियां भी प्रदान कीं।

दिल्ली के बाहर होने वाले इन सम्मेलनों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नियमित रूप से शामिल होते रहे हैं। प्रधानमंत्री शनिवार को इस तीन दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Better coordination needed between state police forces and central agencies: Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे