ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का सफलता दर उप्र में सबसे अच्छा

By भाषा | Published: November 23, 2020 10:59 PM2020-11-23T22:59:55+5:302020-11-23T22:59:55+5:30

Best in Plasma Therapy Success Rate in Jims Hospital of Greater Noida | ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का सफलता दर उप्र में सबसे अच्छा

ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का सफलता दर उप्र में सबसे अच्छा

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 23 नवंबर ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स ने सोमवार को दावा किया कि उनके यहां प्लाज्मा थेरेपी की सफलता का दर उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा है।

अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्ति) डॉ राकेश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि जिम्स अस्पताल में भर्ती 335 मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी किया गया, जिसमें से 298 मरीज ठीक हो गए। उन्होंने बताया कि थेरेपी की सफलता का दर 89 प्रतिशत है।

उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि जिन मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी हुआ उनमें 277 पुरुष तथा 58 महिलाएं थी। उन्होंने बताया कि ठीक हुए कुल मरीजों में 247 पुरुष और 51 महिलाएं थी।

उन्होंने बताया कि जिम्स में प्लाज्मा थेरेपी के बाद 37 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 30 पुरुष व 7 महिलाएं हैं।

डॉक्टर ब्रिगेडियर गुप्ता ने कोविड-19 से मुक्त हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध किया ताकि अन्य मरीजों की जान बचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Best in Plasma Therapy Success Rate in Jims Hospital of Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे