येदियुरप्पा के बयान से मिले संकेत, कर्नाटक में गठबंधन के विधायक तोड़ सकती है बीजेपी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 30, 2018 11:48 IST2018-06-30T11:48:37+5:302018-06-30T11:48:37+5:30

कर्नाटक में हाल ही में कांग्रेस औैर जेडीएस के गठबंधन ने सरकार बनाई है। लेकिन बीजेपी ने अभी भी उम्मीद हारी नहीं है।

bengaluru yedyurappa said if cong and jds leaders come to bjp welcome them | येदियुरप्पा के बयान से मिले संकेत, कर्नाटक में गठबंधन के विधायक तोड़ सकती है बीजेपी

येदियुरप्पा के बयान से मिले संकेत, कर्नाटक में गठबंधन के विधायक तोड़ सकती है बीजेपी

कर्नाटक में हाल ही में कांग्रेस औैर  जेडीएस के गठबंधन ने सरकार बनाई है। लेकिन बीजेपी ने अभी भी उम्मीद हारी नहीं है। खबर के अनुसार शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि  यदि कांग्रेस और जेडीएस के नेता बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी अपील की कि डरें नहीं कि नए लोग पार्टी में जगह ले लेंगे, हम सब एक जुट होकर काम करेंगे। 

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस और जेडीएस के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने दोनों के गठबंधन तो 'अपवित्र गठबंधन' भी करार दिया है। गठबंधन के संकेत देते हुए उन्होंने कहा है कि हम कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं उठाएंगे। हम संयम के साथ रहेंगे तो ये गठबंधन खुद ही गिर जाएगा और यह पांच साल पूरे नहीं करेगा।

येदियुरप्पा ने कहा कि हम बजट पेश करने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद अपना अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने अपने नेताओं से 2019 में जीत के लिए दिशा निर्देश दिए और कहा कि 28 लोकसभा सीटों में 25 पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करें. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और जेडीएस के कई नेता मौजूदा राजनीतिक स्थिति में बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं, मैं नेताओं से अपील करता हूं कि वे ईमानदार और सक्षम लोगों को लाकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें।'

 उन्होंने कहा , 'जो लोग बीजेपी में आने को तैयार हैं , हमें उन तक, उनके घरों तक व्यक्तिगत रूप से जाना होगा और उन्हें पार्टी में लाने तथा लोकसभा चुनाव के वास्ते पार्टी को मजबूत करने के लिए उनसे बात करनी होगी।' इससे पहले येदियुरप्पा ने पिछले महीने विधानसभा में विश्वासमत का सामना किए बगैर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि बीजेपी बहुमत जुटाने में विफल रही थी।

Web Title: bengaluru yedyurappa said if cong and jds leaders come to bjp welcome them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे