एक जुलाई से बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 17:43 IST2021-06-30T17:43:21+5:302021-06-30T17:43:21+5:30

Bengaluru Metro train service will be available from 7 am to 6 pm from July 1 | एक जुलाई से बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी

एक जुलाई से बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी

बेंगलुरू, 30 जून कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन सेवा अब लोगों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी और यह शुरुआत बृहस्पतिवार से होने जा रही है। बैंगलोर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

बीएमआरसीएल के मुताबिक, व्यस्त समय में मेट्रो ट्रेन की सुविधा प्रत्येक पांच के अंतराल पर उपलब्ध होगी जबकि गैर-व्यस्त समय में यह सुविधा 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। हालांकि आवश्यकता के आधार पर दो ट्रेनों के बीच के अंतराल को बढ़ाया और घटाया जा सकता है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू कर्फ्यू के कारण शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा बंद रहेगी।

बीएमआरसीएल ने इससे पहले कहा था कि अनलॉक-2 के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 21 जून से मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे के बीच उपलब्ध होगी।

गौरतलब है कि बीएमआरसीएल ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद टोकन व्यवस्था को रोक दिया था। एक जुलाई से अब स्मार्ट कार्ड के अतिरिक्त स्मार्ट टोकन के जरिए भी यात्रा की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru Metro train service will be available from 7 am to 6 pm from July 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे