बेंगलुरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का केंद्र बन गया है: स्वास्थ्य मंत्री
By भाषा | Updated: April 20, 2021 12:40 IST2021-04-20T12:40:47+5:302021-04-20T12:40:47+5:30

बेंगलुरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का केंद्र बन गया है: स्वास्थ्य मंत्री
बेंगलुरु, 20 अप्रैल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का एक केंद्र बनकर उभरा है और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बेंगलुरु कर्नाटक का कोविड केंद्र है। अगर आप कुल मामलों को देखें, तो बेंगलुरु में इसके कम से कम 70 प्रतिशत मामले हैं।"
वह राज्यपाल वजूभाई वाला की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर सवालों का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा वर्चुअल बैठक में भाग ले नहे हैं क्योंकि वह कोरोना वायरस से पुन: संक्रमित हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
सुधाकर ने कहा कि बैठक में बेंगलुरु और सात अन्य जिलों पर चर्चा होगी, जिन्हें कोविड मामलों में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार सिद्धरमैया, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डी के शिवकुमार और जद (एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी जैसे विपक्षी नेताओं के रचनात्मक सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।