Bengaluru cafe blast news: "एक बार फिर से आपका स्वागत है..", विस्फोट के बाद कैफे के को-फाउंडर ने ग्राहकों से की अपील

By आकाश चौरसिया | Published: March 3, 2024 10:50 AM2024-03-03T10:50:41+5:302024-03-03T11:02:41+5:30

1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए थे। इस बड़े धमाके से देश भर में सनसनी फैला दी थी और इसकी जांच को कर्नाटक सरकार भी एक्शन मोड में नजर आई और अभी पुलिस की जांच जारी है। 

Bengaluru cafe blast news Once again welcome cafe co-founder appeals to customers after the blast | Bengaluru cafe blast news: "एक बार फिर से आपका स्वागत है..", विस्फोट के बाद कैफे के को-फाउंडर ने ग्राहकों से की अपील

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsरामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने शहर के लोगों से की अपीलइसके साथ उन्होंने घायलों के प्रति जताई संवेदना अभी धमाके को लेकर पुलिस की जांच जारी है

Bengaluru cafe blast news: धमाके के बाद पहली बार सामने आए रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने शनिवार को कहा कि बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड क्षेत्र वो आगामी शुक्रवार को फिर से उद्घाटन करेंगे। कैफे में 1 मार्च को बम विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए थे। इस बड़े धमाके ने देश भर में सनसनी फैला दी थी और इसकी जांच को कर्नाटक सरकार भी एक्शन मोड में नजर आई और अभी पुलिस की जांच जारी है। 

दूसरी ओर कैफे के सह-संस्थापक राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने प्रदेश सरकार और सीएम से कहा कि कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना राज्य में कहीं न घटे। 

इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए राव ने कहा कि वो उनको हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्हें चोट पहुंची है। मैं कहना चाहता हूं कि हम उनके, उनके परिवार के साथ हैं। एक महिला ने अपनी आंखें खो दीं और हम उसके साथ हैं। हम अपने स्टाफ के साथ हैं और साथ ही यह भी बताया कि चार या पांच लोग, जिन्हें बहुत चोट लगी है"।

उन्होंने दोबारा से ग्राहकों और अधिकारियों को आमंत्रित करते हुए कहा, ''युवाओं की ताकत क्या है यह दिखाने के लिए और यह कहने के लिए कि हम भारतीय हैं और हम किसी से कम नहीं हैं, हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है। हम शुक्रवार को नए तरीके से फिर एक बार कैफे लॉन्च करने जा रहे हैं।' और हमें आप सभी के समर्थन की आवश्यकता है।"

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने धमाके को लेकर क्या कहा..
कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके चिकित्सा खर्च को वहन करेगी। उन्होंने खुलासा किया कि संदिग्ध, एक नकाबपोश व्यक्ति, सुरक्षा कैमरों में टाइमर सेट करते और कैफे से बाहर निकलते हुए पकड़ा गया था।

उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने इस्तेमाल की गई सामग्री के आधार पर इस विस्फोट और 2022 में मंगलुरु में कुकर विस्फोट के बीच एक संबंध का सुझाव दिया। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने सीसीटीवी फुटेज से कुछ जानकारी इकट्ठा की है और कई टीमें घटना की जांच कर रही हैं।

Web Title: Bengaluru cafe blast news Once again welcome cafe co-founder appeals to customers after the blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे